राहुल गांधी पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं… बाराबंकी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कटाक्ष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर दलितों के वोट काटने का आरोप लगया है. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनके आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सत्ता की भूख सोने नहीं दे रही है. वह पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं. सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही है. संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल सवाल उठाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत रही है.

ब्रजेश पाठक का यह बयान राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप पर सामने आए हैं. कांग्रेस सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि चुनाव आयोग टारगेट करके दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के वोट काट रहा है. वही, इसे डिप्टी सीएम ने निराधार बताया है.

सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और वह संविधान की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है. मैं सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं. यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है.

वहीं, ब्रजेश पाठक ने इसको लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम और चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं और जब हारते हैं तो इन्हीं संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देते हैं.

राहुल गांधी के पास सिर्फ कोरी जानकारी

डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता इस तरह की बयानबाजी को कभी स्वीकार नहीं करेगी और समय आने पर बिहार सहित पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पास सिर्फ कोरी जानकारी है, कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की घटनाएं होती थीं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब पूरे देश में कानून का राज स्थापित हुआ है. चुनाव आयोग की सख्त मॉनिटरिंग से कोई भी फर्जी मतदाता मतदान नहीं कर सकता.

बाराबंकी जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

आखिर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साफ कहा कि राहुल गांधी के सारे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. बृजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए.