UP MEIN AAJ: मोदी ने गणतंत्र दिवस जैसी भव्यता दे दी सरदार पटेल की जयंती को

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई. इस खास मौके पर गणतंत्र दिवस जैसी भव्यता देखने को मिली क्योंकि दिल्ली के राजपथ पर होने वाले समारोह की तरह राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देश की एकता, खंडता और विविधता के प्रतीक एकता दिवस परेड का नेतृत्व किया जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और विभिन्न राज्य पुलिस बलों के दस्तों समेत 16 टुकड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ‘एकता में विविधता’ की थीम पर आधारित 10 रंग-बिरंगी झांकियां भी प्रस्तुत की गईं जिन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया.