अरे बाप रे! युवक के पेट से निकले 29 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 पेन… डॉक्टर भी रह गए दंग
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले सचिन नाम के शख्स की पेट में दर्जनों की संख्या में चम्मच, टूथब्रश और पेन मिला. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया. फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है. उसे घर वापस भेज दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले सचिन नाम के शख्स की पेट में अचानक से तेज दर्द उठा. ऐसे में परिजन उसे लेकर अस्पताल गए. लेकिन डॉक्टर से मिलने और जांच के बाद उन्होंने जो देखा उससे दंग रह गए. दरअसल, इस शख्स के पेट में दर्जनों की संख्या में चम्मच, टूथब्रश और पेन मिला, जिसे ऑपरेशन कर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक सचिन नाम का यह शख्स नशे करने का आदी. नशा छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा गया. इससे सचिन नाराज हो गया और गुस्से में स्टील का चम्मच, टूथब्रश और पेन खाना शुरू कर दिया, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. कुछ ही दिनों में उसे पेट में असहनीय दर्द उठने लगा. फिर पेट में मौजूद इन चम्मच, ब्रश और पेन को निकलवाने के लिए ऑपरेशन करवाना पड़ा.
रिपोर्ट देखकर दंग रह गए डॉक्टर
देवनंदिनी अस्पताल के डाक्टर श्याम कुमार के पास जब सचिन आया तो उन्होंने सबसे पहले उसकी जांच कराई. जांच रिपोर्ट देखकर खुद डाक्टर भी हैरत में पड़ गए. उन्हें यह नहीं समझ आया कि सचिन की पेट में इतनी मैटेलिक वस्तुएं पहुंची कैसे. फिर परिजनों ने उन्हें असली कहानी बताई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम ने मरीज का ऑपरेशन किया.
मरीज के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश 2 पेन
ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकले. देवनंदनी हॉस्पिटल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया एक मरीज को उसके परिजन लेकर आए थे. उसके पेट में 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन पाए गए. फिलहाल ऑपरेशन कर इन सभी को निकाल दिया गया है.
साइकोलॉजिकल समस्या के चलते होता है ऐसा
डॉक्टर के मुताबिक इस तरह की हरकत करने वाले मरीजों के अंदर साइकोलॉजिकल समस्या होती है. किसी भी चीज को लेकर मना करने पर वे उल्टी-पुल्टी हरकतें करने लगते है. कई बार ये स्थितियां जानलेवा हो जाती हैं. फिलहाल सचिन को घर वापस भेज दिया गया है. अब वह पुरी तरह स्वस्थ है.