गोरखपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल! बढ़ रही यात्रियों की मुश्किलें
गोरखपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को गुरुवार को कैंसिल कर दिया गया. रेलवे ने ये फैसला यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के निर्माण कार्यों के चलते लिया. इस बीच करीब 70 ट्रेनें कैसिंल की गईं और 50 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इसके चलते यात्रियों के लिए आवाजाही की बड़ी परेशानियां पैदा हो गई हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर रेलवे जोन में विकास कार्यों के चलते यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे का कहना है कि ये कदम दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर उठाया गया है. जिससे यात्रियों को आवाजाही में किसी समस्या का सामना न करना पड़े. इसीलिए यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए रेलवे बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. इन्हीं कार्यों के चलते रेलवे को मेगा ब्लॉक लेना पड़ा और ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया.
कई ट्रेनों के रूट बदले गए
फिलहाल मौजूदा समय में गोरखपुर जंक्शन से कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. मेगा ब्लॉक लेने के चलते जहां एक तरफ कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, तो वहीं कुछ ट्रेनों के रूट्स में बदलाव करके उन्हें दूसरे स्टेशनों से चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को रेल संरक्षण आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल परियोजना का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद से ही ट्रेनों की आवाजाही को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
रेलवे अधिकारियों ने ये बताया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जंक्शन से डोमिंनगढ़ के बीच तीसरी लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल तक नई लाइन के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. वहीं इसी परियोजना के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी किया जा रहा है. PRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए तेजी से काम तक रहा है. डोमिंनगढ़ स्टेशन तक तीसरी लाइन साथ ही साथ- साथ गोरखपुर से नकहा जंगल तक दूसरी लाइन को भी कनेक्ट किया जा रहा है.
यह कार्य 26 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसका निरीक्षण करने के बाद ट्रेन की सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. रेलवे PRO का कहना है कि तीसरी लाइन के शुरू हो जाने से गोरखपुर में रेलवे की क्षमता और बढ़ जाएगी. जिसके चलते न केवल ट्रेनों का संचालन बढ़ेगा बल्कि ट्रेनें अपने तय समय पर भी चलेंगीं.
चलेंगी 106 पूजा स्पेशल ट्रेनें
जिस प्रकार आने वाले त्योहारों में यात्रियों की तादाद बढ़ेगी, उसे ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 106 पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के प्लॉन को ध्यान में रखते हुए लाइनों की कैपिसिटी बढ़ाना बेहद जरूरी है और इन्हीं कामों को पूरा करने के लिए ट्रेनों का कैंसिल कर दिया गया है.