मायके से लेने गया था पति, बीच रास्ते में हुआ झगड़ा तो पत्नी को पुल से फेंका

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पति ने अपनी पत्नी को पुल से फेंक दिया. दोनों का पुल पर ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. पुल से गुजर रहे लोगों ने दोनों के झगडे़ को देखा. मगर कुछ ही समय में पति को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी को नीचे धकेल दिया.

जमकर हुई कुटाई (वीडियो ग्रैब) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े ने उस समय एक भयंकर रूप ले लिया, जब एक पति ने अपनी पत्नी को पुल से नीचे फेंक दिया. पत्नी को इतनी ज्यादा चोट आई कि वो खून से लतपथ हो गई. यह घटना शाहगंज इलाके के ईदगाह पुल पर हुई. जब मौके पर मौजूद लोगों ने पति को ऐसा करते हुए देखा तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. उस पुल से गुजर रहे लोगों ने पति को पकड़कर उसको जमकर पीट दिया. पति की पिटाई के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, आरोपी पति को हिरासत में लिया गया है.

बाइक रोककर पुल से फेंका

ये मामला आगरा का है. यहां पर नेहरू कुंज की रहने वाली चंचल की शादी नगला छऊआ के कुलदीप से हुई थी. चंचल अपने मायके आई हुई थी. बुधवार की शाम कुलदीप उसे लेने आया था. रास्ते में, ईदगाह पुल पर, दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्साए कुलदीप ने बाइक रोकी और चंचल को पुल से नीचे धक्का दे दिया.

गनीमत यह रही कि महिला जिस जगह से नीचे गिरी, वह जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर थी. अगर वह पुल के बीच से गिरती तो सीधे रेलवे लाइन पर गिरती, जिससे उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.

राहगीरों ने पति को पकड़कर पीटा

जब पति ने अपनी पत्नी को नीचे फेंका तो मौके से गुजर रहे लोग दंग रह गए. उन्होंने तुरंत आरोपी पति को पकड़ा और जमकर उसकी कुटाई कर दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक रुक गया. वहां मौजूद गुस्साए लोगों ने कुलदीप को पकड़ लिया. खून में सनी पत्नी को देखते हुए लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कुलदीप को अरेस्ट कर लिया है.

फिलहाल, पत्नी चंचल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की पूछताछ में देर रात तक कुलदीप ने यह नहीं बताया कि उनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. चंचल के मायके वालों का आरोप है कि कुलदीप आए दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. कुलदीप लोहामंडी में एक जूता कारीगर है. उसके हैवानी कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.