आगरा में कमाल हो गया; चार पहिया गाड़ी का कट गया बिना हेलमेट का चालान

आगरा में कार चालक गुलशन केन का बिना हेलमेट का चालान कट गया. ऐसे में भविष्य में ऐसे गलत चालानों से बचने के लिए उन्होंने हेलमेट लगाकर ही कार चलाने का फैसला किया है. यह पूरा मामला इस समय आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कार चालक का कटा 'बिना हेलमेट' का चालान

ताजनगरी आगरा में यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ा एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इसने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया है, बल्कि यातायात व्यवस्था और ई-चालान प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मामला लोहमंडी क्षेत्र के निवासी और पेशे से शिक्षक गुलशन केन से जुड़ा है. उनकी कार का चालान ‘टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट न पहनने के नाम पर काट दिया गया. यह घटना 26 नवंबर को हुई.

चालान के बाद अपनाया अनूठा विरोध

जब शिक्षक गुलशन केन को इस ‘अविश्वसनीय’ चालान की जानकारी मिली तो उन्होंने सिस्टम के इस त्रुटिपूर्ण व्यवहार का विरोध करने का एक अनूठा तरीका अपनाया. बार-बार गलत चालान से बचने और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उन्होंने अब कार चलाते समय भी हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है.

हेलमेट पहन कर कार चलाने का वीडियो हो रहा वायरल

गुलशन केन का हेलमेट पहनकर कार चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चालक का स्पष्ट कहना है कि जब उनकी कार का चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने के नाम पर हो रहा है, तो वह अब भविष्य में ऐसे गलत चालानों से बचने के लिए हेलमेट लगाकर ही कार चलाएंगे.

इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है मामला

यह पूरा मामला इस समय आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर ई-चालान सिस्टम में ऐसी चूक कैसे हो सकती है, जहां चार पहिया वाहन का चालान दोपहिया वाहन के नियम के तहत कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इसे अधिकारियों की लापरवाही और तकनीकी खामी बताते हुए यातायात विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

ई-चालान प्रणाली में सटीकता की जरूरत

यह घटना न सिर्फ एक हास्यास्पद स्थिति पैदा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि ई-चालान प्रणाली में सत्यापन और सटीकता की कितनी सख्त जरूरत है ताकि आम जनता को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े. फिलहाल, गुलशन केन अब कार भी हेलमेट पहन कर चला रहे हैं.