आगरा कचहरी में सांसद रामजीलाल सुमन का भारी विरोध, राणा सांगा विवाद पर वकीलों ने घेरा

आगरा दीवानी कचहरी परिसर में सपा सांसद रामजीलाल सुमन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. राणा सांगा पर कथित विवादित टिप्पणी के कारण युवा अधिवक्ताओं ने उनका घेराव किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई, जिससे तनाव का माहौल बन गया. पुलिस ने सुरक्षा कवच बनाकर सांसद को बाहर निकाला.

कचहरी में सांसद रामजीलाल सुमन को घेराव

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को आगरा दीवानी कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया. यहां मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को क्षत्रिय समाज के युवा अधिवक्ताओं ने घेर लिया. राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सांसद को वकीलों की भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

रामजीलाल सुमन एक पंजीकृत अधिवक्ता हैं, जिसके नाते वे शनिवार दोपहर बार काउंसिल चुनाव में अपना वोट डालने दीवानी पहुंचे थे. जैसे ही उनके आने की खबर फैली, क्षत्रिय समाज से जुड़े अधिवक्ता लामबंद होने लगे. सांसद जैसे ही मतदान केंद्र से बाहर निकले, अधिवक्ताओं के एक बड़े समूह ने उन्हें घेर लिया और ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.

‘राणा सांगा का अपमान क्षत्रिय बर्दाश्त नहीं करेगा’

महाराणा प्रताप बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिकांत सिंह चौहान के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना था कि सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद के भीतर ऐतिहासिक व्यक्तित्व राणा सांगा को लेकर जो टिप्पणी की है, वह अपमानजनक है और क्षत्रिय समाज इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.

वकीलों ने सांसद की गाड़ी को घेरकर जमकर नारेबाजी की. विरोध इतना उग्र था कि कुछ ही देर में पूरे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. न्यायिक कार्य के लिए आए लोग और न्यायिक अधिकारी भी हंगामे से हतप्रभ रह गए. हालात को बेकाबू होते देख वहां तैनात भारी पुलिस बल और सिविल कोर्ट के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए.

पुलिस ने सुरक्षा कवच बनाकर सांसद को बाहर निकाला

पुलिस ने सांसद रामजीलाल सुमन के चारों ओर घेरा करके सुरक्षा कवच बनाया. इसके बाद उन्हें भीड़ के बीच से सुरक्षित निकालते हुए परिसर के गेट तक पहुंचाया. सांसद के जाने के काफी देर बाद तक अधिवक्ता परिसर में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते रहे. पुलिस प्रशासन ने स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है.