राहुल गांधी को मिले हाई लेवल सिक्योरिटी, अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राहुल गांधी की उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही राहुल गांधी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से बचने का आग्रह किया है.

अजय राय ने राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की Image Credit:

यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पार्टी सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग की है. अजय राय ने अपने पत्र में दो दिन पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस और देश के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं, ऐसे में बिना किसी चूक के उच्चतम स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान की जाए.

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने जनता से सीधा संवाद स्थापित कर अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है. फिलहाल वह बिहार में जन अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें लाखों नागरिक उनके विचारों को सुनने और देखने के लिए आते हैं. इन परिस्थितियों में राहुल गांधी को हाई लेवल सिक्योरिटी देना उचित होगा.

गांधी के परिवार के सदस्य हो चुके हैं इसके शिकार

अजय राय ने कहा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ यह घटना जनसुनवाई के दौरान घटी थी. अपने राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए, जनप्रतिनिधि को आम जनता और समर्थकों से संवाद हेतु सदैव उपलब्ध रहना होता है. लेकिन किसी भी प्रतिष्ठित राजनेता का जीवन महत्वपूर्ण रहेगा और उसकी सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था भी होनी चाहिए.’

उन्होंने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि आप खुद जानते हैं राहुल गांधी के परिवार के सदस्य आतंकवादी हिंसा के शिकार हुए हैं, जिसमें सुरक्षा में चूक एक प्रमुख कारण रही है. ऐसे में राहुल गांधी की सुरक्षा के संबंध में उनकी अनुरोध को प्राथमिकता देंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ हाथापाई की घटना के बाद गृह मंत्रालय की ओर से वीआईपी केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की गई है.

सीएम रेखा गुप्ता को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ‘जेड’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मिली है. इसके अलावा 22-25 सीआरपीएफ कमांडो की एक टीम चौबीसों घंटे सुरक्षा में तैनात रहेगी. उन्हें पहले दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही थी. हालांकि, जो सुरक्षा सीएम रेखा गुप्ता को मिली है वह गांधी परिवार को पहले से मिल रही है. राहुल गांधी को 2019 तक एसपीजी सुरक्षा भी प्राप्त था. वर्तमान में एसपीजी सुरक्षा एकमात्र पीएम नरेंद्र मोदी के पास है.