औरैया SDM राकेश कुमार निलंबित, लिफाफा लेने के वायरल वीडियो पर हुआ एक्शन

औरैया जिले के SDM राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रमुख सचिव नियुक्ति IAS एम देवराज के निर्देश पर हुआ है. हाल में राकेश कुमार सिंह का एक लिफाफे में रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया था. उन्हें राजस्व परिषद से अटैच कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश हैं.

औरैया SDM राकेश कुमार पर गिरी गाज Image Credit:

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के उपजिला अधिकारी (SDM) राकेश कुमार सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है. हाल में एसडीएम का एक लिफाफे में रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया था. प्रमुख सचिव नियुक्ति IAS एम देवराज के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने दिल्ली से विशेष सचिव नियुक्ति सेक्शन 3 को इसको लेकर निलंबन का आदेश भेजा था.

दरअसल, 19 अगस्त को एसडीएम राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद औरैया डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी को गंभीरता से लिया और मामले की जांच ADM अविनाश चंद्र मौर्य को सौंपी थी. वहीं, अब एसडीएम को जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इस दौरान उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से अटैच कर दिया गया है.

प्रशासन की छवि धूमिल करने का आरोप

निलंबन के आदेश में कहा गया है कि वायरल वीडियो के प्रारम्भिक जांच में एसडीएम को प्रथम दृष्टया आरोपी माना गया है. उनपर प्रशासन की छवि धूमिल किए जाने, प्रदेश सरकार की जीरो टालरेन्स नीति के विरुद्ध कार्य करने और सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के खिलाफ आचरण के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. साथ ही उन्हें राजस्व परिषद से अटैच कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश हैं.

एसडीएम ऑफिस में लिफाफे लेते आया था वीडियो

एसडीएम राकेश कुमार सिंह का ये वीडियो 19 अगस्त की है. वीडियो में एसडीएम अपनी कुर्सी पर बैठे दिख रहे थे. इस दौरान एक सख्स जिनका जो मंडी सचिव हरविलास यादव बताए जा रहे हैं. उन्हें एसडीएम की मेज की दराज में एक लिफाफा रखते हुए दिखे जाते हैं. इस दौरान एसडीएम अपने मोबाइल की स्क्रीन पर व्यस्त दिखाई दे रहे थे. यह घटना एसडीएम ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

2019 बैच के हैं पीसीएस अधिकारी

औरेया एसडीएम राकेश कुमार सिंह मूल रुप से गाजियाबाद के रहने वाला हैं. वह साल 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं. साल 2023 में उन्हें औरैया में एसडीएम बना कर भेजा गया था. इससे पहले राकेश कुमार सिंह अमेठी में अपनी सेवा चुके हैं. वहीं, राकेश कुमार सिंह की जगह पर आनंद वर्मा को औरैया का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है.