पहलगाम से गलवान तक… अखिलेश यादव का सरकार पर सीधा हमला, पूछा- ऑपरेशन सिंदूर में कितने राफेल उड़े?
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ' हम तो पाकिस्तान पर कब्जे की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन सरकार ने सीज फायर कर दिया. उन्होंने फिर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर किस मजबूरी में सीजफायर हुआ.

संसद के मानसून सत्र में सपा सुप्रीमो और कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद अखिलेश यादव पूरे रौ में दिखे. उन्होंने गलवान घाटी से लेकर पहलगाम तक हर मोर्चो पर केंद्र सरकार को खूब घेरा. ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ हम तो पाकिस्तान पर कब्जे की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन सरकार ने सीज फायर कर दिया. उन्होंने फिर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर किस मजबूरी में सीजफायर हुआ. इसी के साथ उन्होंने पूछताद कि हमारे कितने राफेल उड़े थे.
अखिलेश यादव ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की. कहा कि उन्हें अपनी फौज पर गर्व है. हमारी सेना ने ना केवल आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, बल्कि पाकिस्तानी एयरबेस को भी तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि वह गौरव का पल था. उन दिनों टीवी पर आ रही खबरों को देखकर यही लग रहा था कि पीओके क्या, कराची तक हमारा हो जाएगा. लाहौर पर भी हमारा कब्जा हो जाएगा. फिर सवाल उठाते हुए कहा कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि सरकार ने सीज फायर कर दिया.
कहा- पीओके पर कब्जे की उम्मीद थी
उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि देश वासियों को उम्मीद थी कि सरकार सीज फायर का ऐलान करेगी. लेकिन यहां तो उन्होंने अपने मित्र से कह दिया कि आप ऐलान करो. अखिलेश यादव ने कहा कि पीओके मामले में तो सरकार के सभी इंजन भी आपस में टकराते दिखे. अखिलेश यादव ने कहा कि उन दिनों उन्होंने सत्ता पक्ष के लोगों को उत्तेजित होते देखा और सुना. ये लोग कह रहे थे कि छह महीने में पीओके ले लेंगे. लेकिन इन्होंने सीजफायर कर लिया. दरअसल ये लोग जनता की उत्तेजना का फायदा बाखूबी उठाते हैं. अखिलेश यादव ने राफेल को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि हमारे कितने राफेल उड़े थे.
पहलगाम पर उठाया सवाल
अखिलेश ने पूछा कि पहलगाम हमले के वक्त वहां कोई सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे? जो भी पर्यटक पहलगाम गए थे, वो गए तो सरकार के भरोसे पर, लेकिन पहुंचने के बाद भगवान भरोसे हो गए. उन्होंने पूछा कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के लिए कौन जिम्मेदारी लेगा? इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी को लेकर भी सरकार पर सवाल दागा. कहा कि चीन राक्षस है. वह हमारे बाजार और समाज का निगल जाएगा. उन्होंने पूछा कि आखिर गलवान घाटी में पहले वाली स्थिति अब क्यों नहीं है. चीन आगे कैसे बढ़ा आ रहा है?



