सुबह दी घर आने की सूचना, फिर महिला कांस्टेबल ने क्यों कर ली सुसाइड? पिता ने पूछा- क्या छिपा रही पुलिस
अलीगढ़ में एक महिला कांस्टेबल ने अपने घर वालों को सुबह छुट्टी मिलने की खबर देने के बाद दोपहर में "मुझे माफ कर देना" स्टेटस लगाया और खुदकुशी कर ली. उसके पिता ने पुलिस पर मामले को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी बहादुर थी और शादी होने वाली थी, ऐसे में आत्महत्या की वजह समझ नहीं आ रही. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन मौत का रहस्य गहराया हुआ है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तैनात महिला कांस्टेबल के सुसाइड का मामला बुरी तरह से उलझ गया है. इस महिला कांस्टेबल ने शनिवार की सुबह अपने घर वालों को फोन किया था. कहा था कि शादी के लिए छुट्टी मिल गई है और वह घर आ रही है. फिर दोपहर में उसने वाट्सऐप पर स्टेटस लगाया. लिखा कि ‘मुझे माफ कर देना’. इसके बाद वह फंदे से लटक गई. उसका स्टेटस देखने के बाद एक अन्य महिला कांस्टेबल ने पुलिस को सूचना दी. इधर सूचना मिलने पर पहुंचे इस महिला कांस्टेबल के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ऐसी नहीं थी. जरूर इस मामले में पुलिस कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल पुलिस ने इस महिला कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस सुसाइड की कोई साफ वजह सामने नहीं आई है. मामला शनिवार को दोपहर बाद बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी का है. पुलिस के मुताबिक रोरावर थाने में तैनात 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल हेमलता यहां एक रिटायर्ड दरोगा के घर में किराए पर रह रही थी.
सहकर्मी ने देखा स्टेटस तो मचा हड़कंप
रोरावर थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने बताया कि हेमलता दोपहर तक थाने में ड्यूटी पर नहीं पहुंची थी. उसने अचानक उसका वाट्सऐप स्टेटस देखा तो उसमें लिखा हुआ था कि मुझे माफ कर देना. यह देखकर उसे शक हुआ. उसने तत्काल थाने में सूचना दी और हेमलता के कमरे पर पहुंच कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद थाना पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को फंदे से उतारकर मामले की जांच शुरू की.
पिता ने लगाए आरोप
सूचना मिलने पर शनिवार को ही आगरा में किरावली थाना क्षेत्र के रहने वाले हेमलता के पिता भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बहादुर थी. उसने साल 2016 के बैच में यूपी पुलिस ज्वाइन किया था. अब उसकी शादी होने वाली थी. इसके लिए उसने छुट्टी भी ले ली थी. इसकी सूचना शनिवार की सुबह ही उसने फोन पर घर वालों को दी थी. ऐसे में अचानक उसका सुसाइड करने की वजह समझ में नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है.
