अलीगढ़ में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, धूं-धूंकर जली दोनों गाड़ियां; 2 बच्चों समेत 5 की जिंदा जलकर मौत
अलीगढ़ हाईवे पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक कार और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई थी. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे कार सवार चार लोग जिंदा जल गए. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ था. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई. इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इस घटना में कार सवार मासूम बच्चों समेत 4 लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना अलीगढ़ में हाईवे-91 पर अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ पुल के पास आज सुबह करीब छह बजे की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस ने हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई है.
जानकारी के मुताबिक कार में सवार एक परिवार मंदिर में दर्शन के बाद घर लौट रहा था. गाड़ी में महिलाएं और दो बच्चे भी बैठे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार सौ किमी प्रतिघंटे से भी अधिक थी. इतने में सामने से आए ट्रक में कार की टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन एक-दूसरे से चिपक गए. इस टक्कर की वजह से ट्रक का फ्यूल टैंक फट गया. इससे पहले ट्रक में और फिर कार में भी आग लग गई. यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कार सवारों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.
एक ही परिवार के थे चारो लोग
ऐसे में कार सवार चारों लोग कार के साथ ही जिंदा जल गए. इनके शव बुरी तरह से जले होने की वजह से अभी तक इनकी पहचान भी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक कार में एक दंपत्ति अपने दो मासूम बच्चों के साथ सवार थे. इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी भी हुआ है. उसे स्थानीय लोगों ने अलीगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. संभवत: यह व्यक्ति ट्रक चालक है.
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड
स्थानीय लोगों की सूचना पर एसपी ग्रामीण (देहात) अमृत जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इतने में फायर ब्रिगेड भी दो दमकल वाहन के साथ आ गया. इसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. एसपी ग्रामीण के मुताबिक घायल को रेस्क्यू करने के साथ करीब आधे घंटे में आग को काबू किया गया है. वहीं घटना के बाद मौके पर जाम लगते देखकर पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. एसपी ग्रामीण के मुताबिक घायल का इलाज जारी है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है.
दो लाख का मुआवजा
जिला प्रशासन ने इस घटना में मृत सभी लोगों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का आश्वासन दिया है. कहा कि आइंदा से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हाईवे पर स्पीड लिमिट और सेफ्टी चेकिंग स्ट्रिक्ट की जाएगी. बता दें कि बीते एक साल में ही अलीगढ़ जिले में 50 से अधिक ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें हादसे के बाद आग लगी और इस आग की वजह लोग जिंदा जल गए.