तेरी उल्टी गिनती शुरू… महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को पाकिस्तान से आई धमकी, कहा दो दिन में मरवा देंगे

अलीगढ़ में रहने वाली अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे (डॉ. अन्नपूर्णा भारती) को पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. वाट्सऐप कॉल पर उन्हें दो दिन में मारने की धमकी दी गई है. इस घटना से उनका परिवार दहशत में है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं.

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले महामंडलेश्वर व अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे उर्फ डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. इन्हें वाट्सऐप पर पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल आई है. कॉलर ने इन्हें दो दिन में मरवाने की धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई’.इस धमकी के बाद इनका पूरा परिवार दहशत में आ गया है. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के अलावा कई विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव एवं महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती को शुक्रवार को एक अनजान नंबर से वाट्सऐप कॉल आया था. जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, कॉलर ने तेज आवाज में उन्हें धमकाते हुए कहा कि तेरी उल्टी गिनती चालू है. दो दिन में मरवा देंगे.

फोन नंबर की जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने गांधीपार्क थाने में शिकायत दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम की मदद से धमकी देने वाले फोन नंबर की जांच शुरू कर दी है. बी.दास कंपाउंड नौरंगाबाद में रहने वाली महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की शाम करीब 06 बजकर 05 मिनट पर कॉल आई थी. कॉलर की धमकी सुनते ही उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत उस नंबर को ब्लॉक किया और फोन स्वीच ऑफ कर दिया.

पुलिस पर लगाया आरोप

उन्होंने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी उन्हें कई बार अंजान मोबाइल नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है. इन सभी मामलों में तहरीर देकर उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि अब तक पुलिस उन्हें धमकी देने वालों का पता नहीं लगा पायी है. जबकि इस कॉल के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस में तहरीर दी है. इसी के साथ उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.