Aligarh में लुटेरी दुल्हन से परेशान युवक पोस्टर लेकर SP ऑफिस पहुंचा
अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक ने शादी के लिए जमीन बेची, लेकिन अगले ही दिन दुल्हन जेवरात और 2 लाख 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. अब दिल्ली में नौकरी करने वाले युवक ने गले में ‘मुझे मेरी बीवी दिलाओ, न्याय दो’ का पोस्टर लटकाकर एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. उसका आरोप है कि बिचौलियों ने फर्जी रिश्ता कराया और शादी के बाद दुल्हन फरार हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की कर दी है.




