पहलगाम हमले के मारे गए शुभम की पत्नी ने मुसलमानों के लिए ये क्या कह दिया?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी. शुभम की पत्नी अशान्या द्विवेदी ने इस आतंकी हमले को याद करते हुए कहा, ‘हमले के बहुत दिनों बाद मैं अपनी बहन के स्टोर पर गई थी…वहां बुर्के में 3 महिलाएं आईं, लेकिन मुझे देखकर लौट गईं… कुछ आगे चलकर आपस में कहने लगीं कि यह वही पहलगाम वाली लड़की है… इसके यहां से कुछ नहीं खरीदना है.. हम धर्म पूछकर कह नहीं कह सकते कि हम आपसे सामान नहीं लेंगे, क्योंकि आप हिंदू नहीं हैं… अपने अंदर ये जगाइए…नहीं तो बहुत जल्द हम खत्म हो जाएंगे.’
More Videos
यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में बीजेपी, सुखराम यादव के घर पहुंचे मोहन यादव
Kanpur के सिक्योरिटी गार्ड पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले गई नौकरी… अब राशन कार्ड भी निरस्त
UP SIR Voter Draft: मतदाताओं के किस काम आता है फॉर्म 6, 7 और 8?




