अलीगढ़ के स्कूल में वंदे मातरम पर बवाल! प्रार्थना सभा में मुस्लिम टीचर ने किया विरोध, BEO ने किया सस्पेंड

अलीगढ़ के एक प्राथमिक स्कूल में वंदे मातरम गायन को लेकर विवाद हुआ. प्रार्थना सभा में एक मुस्लिम शिक्षक ने धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. इसके बाद प्रिंसिपल ने विभाग में शिकायत दी और इस शिकायत के आधार पर बीईओ ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. यह मामला उत्तर प्रदेश में वंदे मातरम की अनिवार्यता के बाद उठा है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान वंदे मातरम का गायन भले ही अनिवार्य कर दिया गया, लेकिन अभी भी समुदाय विशेष के टीचर मानने को तैयार नहीं है. इसी तरह का एक मामला अलीगढ़ के एक प्राथमिक स्कूल से आया है. आरोप है कि प्रार्थना सभा के दौरान एक टीचर ने ‘वंदे मातरम’ का गायन शुरू किया तो समुदाय विशेष के टीचर ने विरोध कर दिया. कहा कि यह उसके मजहबी मान्यताओं के खिलाफ है. इस बात को लेकर दोनों टीचर्स में कहासुनी हो गई.

देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और बेसिक शिक्षा अधिकारी तक शिकायत पहुंची. चूंकि राजाज्ञा के उल्लंघन का मामला था, इसलिए बीएसए ने बीईओ को मामले की जांच सौंपी और उनकी ही जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद अब बीईओ ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. घटना 12 नवंबर की सुबह करीब दस बजे आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

यह है मामला

बीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के आदेश के मुताबिक 12 नवंबर की सुबह स्कूल में राष्ट्रगान के तत्काल बाद वंदे मातरम का गायन होना था. इसके लिए यहां तैनात सहायक अध्यापक चंद्रपाल सिंह ने गायन शुरू किया और बच्चों से उसे दोहराने को कहा. इस दौरान प्रार्थना सभा में मौजूद एक अन्य सहायक शिक्षक शम्सुल हसन ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा कि यह हमारे मजहबी मान्यताओं के खिलाफ है. इसलिए हम इसका गायन नहीं कर सकते. कहा कि इस स्कूल में बड़ी संख्या में मुस्लिम बच्चे हैं और हम वंदे मातरम का गायन नहीं कर सकते.

प्रिंसिपल ने की लिखित शिकायत

दोनों शिक्षकों में हुई कहासुनी को गंभीरता से लेते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा रानी ने बीएसए ऑफिस में लिखित शिकायत दी. इसमें उन्होंने शिक्षक शम्सुल हसन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजाज्ञा के पालन में बाधा पैदा कर रहे हैं. प्रिंसिपल की शिकायत पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामशंकर कुरील ने मामले की जांच की और सभी शिक्षकों के बयान दर्ज करने के बाद उन्होंने शिक्षक शम्सुल हसन को सस्पेंड कर दिया है.