बिना सर्च वारंट के घर घुसी पुलिस, लोगों ने बना लिया बंधक; फिर जो हुआ… मच गया बवाल

गोरखपुर में पुलिस ने बिना सर्च वारंट और महिला पुलिसकर्मी के एक घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता की. विवाद बढ़ने पर लोगों ने पुलिसकर्मियों को घर में बंद कर दिया, जिसके बाद अतिरिक्त बल पहुंचा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, विशेषकर बिना कानूनी प्रक्रिया के गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा हो रही है.

गोरखपुर पुलिस बनी बंधक

उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बिना सर्च वारंट के दो पुलिसकर्मी एक घर में घुस गए और महिलाओं के साथ अभद्रता करने लगे. इतने में किसी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर दिया. इसके बाद मौके पर थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाकर दोनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला. इस मामले में पुलिस ने पहले दो महिलाओं समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है. फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के बारहाजपार माफी गांव में दो पड़ोसियों के बीच कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद एक पक्ष के लोग थाने पहुंच गए. थोड़ी ही देर में थाने से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वादी के साथ आरोपी पक्ष के घर में घुस गए. इस दौरान घर में केवल महिलाएं ही थी. इसकी जानकारी हुई तो एक पड़ोसी ने उस घर का बाहर से दरवाजा लगाकर ताला लगा दिया. इसके बाद खुद ही 112 नंबर पर फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी.

बिना महिला पुलिस के पहुंची फोर्स

इसके बाद गोला थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घर में मौजूद सास बहु को अरेस्ट कर लिया. इतने में परिवार का ही एक युवक बाहर से आ गया तो पुलिस ने उसे भी अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस कार्रवाई के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. ना ही इन पुलिसकर्मियों के पास सर्च वारंट था. ऐसे में वहां मौजूद लोगों की पुलिस के साथ खूब झड़प हुई. बावजूद इसके पुलिस ने स्थानीय लोगों को डांट फटकार कर चुप करा दिया और तीन लोगों को साथ लेकर थाने चली गई.

वायरल हो रही तस्वीरें

इस घटना के बाद मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. घटना को लेकर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया में पूछा जा रहा है कि बिना महिला पुलिस के कैसे किसी महिला की अरेस्टिंग हो गई, इसी के साथ बिना सर्च वारंट के घर में घुसने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.