
नगरपालिका की बैठक में बवाल, महिला सभासद ने पकड़ा पूर्व MLA का गिरेबान
अमरोहा की गजरौला नगर पालिका में गुरुवार को बोर्ड की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बैठक में महिला सभासद का चेयरमैन पति और पूर्व विधायक से विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. महिला सभासद ने चेयरमैन पति और पूर्व विधायक हरपाल सिंह का गिरेबान तक पकड़ लिया. इस पर पालिकाध्यक्ष की उस महिला सभासद से तीखी नोकझोंक हो गई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.