रातों-रात कैसे और क्यों मशहूर हो गया मथुरा का श्री कुब्जा कृष्ण मंदिर?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल यानि 25 सितंबर को मथुरा-वृंदावन के धार्मिक दौरे पर पहुंचेंगी. यहां वे ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद निधिवन और सुदामा कुटी आश्रम जाएंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष रूप से होली गेट के अंतापाड़ा स्थित प्राचीन श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर में साढ़े तीन बजे पहुंचेंगी. यहां कलश पूजन और विशाखापत्तनम से मंगाई गई विशेष शृंगार सामग्री (मुकुट, कुंडल, हार) से भगवान का श्रृंगार करेंगी. पौराणिक कथा के अनुसार, भक्त कुब्जा को कृष्ण ने चंदन लेप के बदले कुबड़ से मुक्ति देकर सुंदर रूप प्रदान किया था. चर्म रोगों से छुटकारा पाने की मान्यता वाले इस मंदिर ने राष्ट्रपति के दौरे की घोषणा के बाद रातोंरात प्रसिद्धि पाई है.