
सम्राट मिहिरभोज को लेकर विवाद, चंद्रशेखर आजाद ने कर दिया बड़ा ऐलान!
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने दादरी में सम्राट मिहिरभोज को लेकर भड़के विवाद पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. गुर्जर-क्षत्रिय समुदायों के बीच जाति विवाद से उपजी तनातनी पर उन्होंने कहा कि कानून सिर्फ विपक्ष के लिए है, सत्ता पक्ष के लिए नहीं. मेरठ के सरधना क्षेत्र में मिहिरभोज के नाम पर लगे बोर्डों को हटाने के हाईकोर्ट आदेश पर चंद्रशेखर ने कहा कि यह पक्षपातपूर्ण है. गुर्जर समाज पर दर्ज मुकदमों को लेकर चेतावनी देते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन होगा.