‘ये आरोपी का प्रारब्ध’, प्रेमानंद महाराज से ASP अनुज चौधरी ने पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में सीओ अनुज चौधरी के प्रमोशन के बाद, जब उन्होंने प्रेमानंद महाराज से अपनी कार्यशैली और कानून-व्यवस्था के सवालों को लेकर मार्गदर्शन लिया, तो उन्होंने एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया. प्रशासनिक चुनौती और अपराधी को लेकर प्रेमानंद महाराज ने क्या जवाब दिया इसके बारे में जानते हैं.

प्रेमानंद महाराज और एएसपी अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा के समय सीओ अनुज चौधरी का अब प्रमोशन हो चुका है. वो एएसपी बना दिए गए हैं. प्रमोशन के बाद अपने सवालों को लेकर वो प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी आशंका को दूर करने के लिए सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि एक वादी पक्ष है जिसका लड़का मर गया, वो दूसरे पक्ष के लिए कह रहा है कि इसने मारा और इसी ने मारा है. ऐसे मामलों में जब किसी तरह का एविडेंस नहीं होता है… ना तो हमने वो घटना देखी होती है. जिस पर आरोप लग रहा होता है वो कहता है कि मैंने नहीं मारा है और मैं वहां पर था ही नहीं. तो उस स्थिति में हम क्या करें?

ASP अनुज चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में आरोपी को छोड़ा नहीं जा सकता क्योंकि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और उसे सजा भी नहीं दी जा सकती क्योंकि उसे ऐसा करते हुए देखा नहीं गया है.

पुलिस पर लगते हैं इस तरह के आरोप

फिर एएसपी अनुज चौधरी ने कहा कि इन्हीं चीजों को लेकर पुलिस पर आरोप लगता है कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया होगा. या फिर पुलिस ने गलत सजा दिलाई है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों ऐसा ही एक पारिवारिक मामला सामने आया था. वहां पर वादी पक्ष नहीं माना और कहा कि यही लोग दोषी हैं. ऐसे में हमें जिम्मेदार बनाया जाता है.

प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?

प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब देकर कहा कि ऐसी परिस्थिति में आप अन्तर्यामी तो हैं नहीं और आपको पर्दे के पीछे की बात पता नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन साक्ष्य और रिपोर्ट दो ही चीजों के आधार पर काम कर सकता है. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मान लीजिए कि वो अपराधी नहीं है और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. ऐसे में आपको यानी पुलिस को आरोपी को पकड़ना ही पड़ेगा. ये आरोपी का प्रारब्ध है, जो उसने अभी तक भोगा नहीं है और ये पाप गुप्त है तो वो ऐसी चीजों में फंसेगा. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इसमें आपका का कोई दोष नहीं है.