बंदूक लेकर भंडारा खाने बैठा गार्ड, हाथ से छूटी रायफल और चल गई गोली… एक घायल, मचा हड़कंप

औरैया में भंडारा खाने के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब बैंक के एक गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चली गई. इसमें सुरक्षाकर्मी का एक सहयोगी घायल हुआ है. जबकि तीन लोगों को छर्रे लगने से मामूली खरोंचें आई हैं. बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं.

भंडारा के दौरान कैश सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली

औरैया में एक सुरक्षा गार्ड की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिससे कारण भंडारा खा रहे लोगों में भगदड़ सी मच गई. घटना बेला थाना क्षेत्र की है. कैश डिलीवरी वैन के गार्ड भंडारा खा रहे थे. इसी दौरान उनकी लोडेड बंदूक से अचानक गोली चल गई. इसमे एक गार्ड घायल हुए हैं, जिसे पीजीआई सैफई रेफर किया गया है. फायरिंग से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

घटना बेला थाना के गांव धूपकरी स्थित सेंट्रल बैंक से जुड़ी है. बैंक में कैश डिलीवरी करने के बाद कैश वैन तिर्वा के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में गोपाल वाटिका के पास भंडारा चल रहा था, जिसे देखकर गाड़ी सवार कर्मचारी वहां रुक गए और प्रसाद ग्रहण करने लगे. इसी दौरान एक गनमैन ने अपनी लोडेड राइफल सीट पर रख दी. जैसे ही उसका एक साथी खिड़की खोलने लगा, बंदूक जमीन पर गिर गई और अचानक फायर हो गया.

एक गार्ड घायल, 3 को छर्रे लगने से लगी चोट

इस घटना से गोपाल वाटिका के पास भंडारे में अफरातफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर बेला थाना पुलिस बारदात वाली जगह पहुंची. पुलिस ने घायल गार्ड को इलाजा के अस्पताल भेज दिया. साध ही घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में सुरक्षाकर्मी के लापरवाही की संभावना पर विचार किया जा रहा है.

गार्ड की बंदूक से चली गोली गनमैन के ही सहकर्मी शिवकुमार पुत्र कमलेश को लगी है. शिवकुमार इटावा जिले के नगला मानदाता थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले हैं. रायफल से निकली गोली उनके घुटने में जा लगी. वहीं, पास खड़े तीन अन्य लोगों को छर्रे लगने से मामूली खरोंचें आई हैं. लेकिन गनीमत रही कि बंदूक से चली गोली भंडारे में मौजूद भीड़ की ल तरफ नहीं चली.

कैश पहले ही बैंक में डिपॉजिट हो चुका था

घटना की जानकारी देते हुए बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया कि गाड़ी खाली थी, कैश पहले ही बैंक में डिपॉजिट किया जा चुका था. सभी कर्मचारी भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे. बंदूक गाड़ी की सीट पर रखी थी और लोडेड थी, जिससे गिरते ही फायर हो गया. घायल को पीजीआई सैफई भेजा गया है. बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.