हाथ-पैर बांधे, 100 डंडे मारे फिर मिर्च का दिया धुआं… चोरी के शक में नौकर के साथ बर्बरता

मिर्जापुर में एक दुकानदार ने अपने नौकर को चोरी के शक में निर्मम पिटाई की है. उसे शौचालय में हाथ-पैर बांधकर 100 डंडे मारे गए और मिर्च का धुआं दिया गया. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कूलर चोरी के आरोप में नौकर की निर्मम पिटाई

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा स्थित दुकान पर नौकरी करने वाला एक सख्स ने दुकानदार पर बड़ा आरोप लगाया है. उसका कहाा है कि दुकानदार ने उसे कूलर चोरी के शक में शौचालय में बंद किया. उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधकर बेरहमी से 100 डंडे मारे हैं. इतना ही नहीं जब वह शौचालय में बंद था तो मिर्च का धुआं दिया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

विंध्याचल कोतवाली के गोसाईपुरवा के रहने वाले राजकुमार मौर्या ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया हैं. उसने शिकायत में कहा कि वह किसी तरह पीड़ित दुकानदार के चंगुल से निकलकर आया है. उसे शौचालय में तीन घंटा बंद रखा गया. इस दौरान उसके साथ जानवरों वाला व्यवहार किया गया. अब पीड़ित न ठीक से बैठ पा रहा है न चल पा रहा है.

आरोप कबूलवाने के लिए 3 घंटे तक पिटा

पीड़ित राजकुमार ने बताया कि वह करीब डेढ़ महीने से अटल चौराहा स्थित अजय अग्रहरी की इलेक्ट्रानिक की दुकान पर काम कर रहा है. रविवार के सुबह वह दुकान पर गया दुकान बन्द था. इसके बाद वह दुकान मालिक अजय अग्रहरी को घर बुलाने चला गया. इस पर अजय अग्रहरी, आदित्य और हर्ष ने कूलर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे जबरन कबूलवाने का प्रयास किया.

उसने बताया कि जब उसने इंकार किया तो उसके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया गया. पीड़ित ने कहा कि वहां पर रस्सी से बांधकर शौचालय में बन्द कर पिटाई की गई, फिर मिर्चा का धुंआ देकर चोरी कबूल करवा रहे थे कि बोलों मेरा कूलर चुराये हो. यही नहीं उसके घर पहुंचकर तलाशी भी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. तब कही जाकर उसे रस्सी से रिहा किया गया. जिसके बाद वह सीधा थाने पहुंचा.

पीड़ित की पत्नी का रो-रो कर बुला हाल

सीओ सिटी विवेक जावला ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया की एक दुकानदार ने चोरी के शक में पिटाई की थी. तहरीर मिलने के बाद विंध्याचल थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पीड़ित का हालत खराब है. पीड़ित की पत्नी सोनम का रो-रो कर बुला हाल है.