भूल जाइए हजरतगंज और गोमतीनगर, ये होगा लखनऊ का नया VVIP इलाका; यहीं बनेगी नई विधानसभा?
लखनऊ का सुल्तानपुर रोड एरिया अब बड़ा VVIP ज़ोन बनने जा रहा है. आने वाले समय में यहां IT सिटी, हाईटेक सुविधाएं, टॉप कंपनियां, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और शानदार कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है. ये इलाका अब न सिर्फ घर खरीदने के लिए बल्कि निवेश के लिहाज से भी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है.

लखनऊ का सुल्तानपुर रोड एरिया नए विकास का चेहरा बनने जा रहा है. कभी पिछड़े इलाके में गिना जाने वाला ये एरिया मौजूदा हालात में लखनऊ का सबसे तेजी से विकसित होता VVIP ज़ोन बनता दिखाई दे रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) यहां लगभग 2858 एकड़ में एक बड़ा IT सिटी विकसित करने जा रहा है, जो न केवल टेक्नोलॉजी का हब बनेगा बल्कि माडर्न लाइफस्टाइल की मिसाल भी बनेगा.
मिलेंगी ये हाइटेक सुविधाएं
इस IT सिटी में HCL जैसी बड़ी कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं, और अब इसे और बड़ी कंपनियों के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, इकाना स्टेडियम, लुलु मॉल, मेदांता हॉस्पिटल जैसे तमाम बड़े संस्थानों की मौजूदगी के चलते यहां की लोकेशन बेहद प्रीमियम मानी जाती है. यही नहीं, पास ही स्थित CG सिटी में पहले से ही कई मल्टीनेशनल कंपनियां काम कर रही हैं. यहां सड़कें काफी चौड़ी और दुरुस्त ट्रैफिक सिस्टम नजर आता है. इस लोकेशन के लाखों वीडियोज सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं.
दुबई की तर्ज पर विकसित होगा IT सिटी
IT सिटी को दुबई और कतर की तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है. इसमें इंडस्ट्रियल जोन, बिजनेस पार्क, सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वर्ल्ड क्लास स्कूल, 188 एकड़ का सेंट्रल पार्क, वाटर बॉडी और ग्रीन बेल्ट शामिल होंगे. LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक यह टाउनशिप पर्यावरण के लिहाज से बेहद अनुकूल है क्योंकि यहां ग्रीनरी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अलावा ये एरिया निवेश के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.
क्या यहीं बनेगी विधानसभा
इस योजना में 4000 से 5000 प्लॉट बनाए जा रहे हैं. साथ ही 25609 EWS और LIG हाउसिंग यूनिट्स भी तैयार की जा रही हैं ताकि हर वर्ग को फायदा मिल सके. जमीन अधिग्रहण के लिए 1543 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है. किसानों को उनकी जमीन के बदले विकसित प्लॉट दिए जाने की भी प्लानिंग की गई है.
शासन के स्तर पर विधानसभा को यहां शिफ्ट करने की योजना भले ही टल गई हो, लेकिन सुल्तानपुर रोड का एरिया लखनऊ के सबसे VVIP इलाका रहने वाला है. यहां IAS अधिकारियों के लिए CSI टावर और उनके बच्चों के लिए कल्चरल स्कूल की भी योजना है. आउटर रिंग रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और किसान पथ से जुड़ाव इसे बाकी शहर से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है.



