मृत व्यक्ति से शादी, आठ साल की उम्र में तीन बच्चे! समाधान दिवस में आई शिकायत तो मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मृत पति के साथ किसी अन्य महिला का नाम दर्ज कराकर संपत्ति हड़पने की कोशिश हो रही है. बड़ी बात यह कि जिस महिला का नाम उसके पति की पत्नी के रूप में दिखाया गया है, उसकी जन्मतिथि 1984 है. जबकि उसके पति की मौत इससे पहले ही हो चुकी थी. यही नहीं, इस महिला के छह साल की उम्र में ही बेटे पैदा होने की बात भी दर्ज करा दी गई है.

एक महिला की शादी ऐसे व्यक्ति से हो जाती है, जिसकी मौत काफी पहले ही हो चुकी है. यही नहीं, 1984 में पैदा हुई इस महिला के महज 8 साल की उम्र में ही तीन बच्चे भी हो जाते हैं. अब आप पूछ सकते हैं कि ऐसा कैसे संभव है, लेकिन उत्तर प्रदेश के सरकारी रिकार्ड में तो सबकुछ संभव है. भरोसा ना हो तो औरैया जिले में अजीतमल तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव का कुटुंब रजिस्टर देख लीजिए. इसमें आपको पूरा विवरण मिल जाएगा.
दरअसल एक जमीन घोटाले को अंजाम देने के लिए सरकारी रिकॉर्ड में गड़बड़झाला किया गया है. इस संबंध में एक महिला ने पिछले दिनों तहसील में आयोजित समाधान दिवस में शिकायत लेकर पहुंची थी. कमलेश नामक इस महिला ने बताया कि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. इस घटना के कुछ दिन बाद ही किसी अन्य महिला को उसके मृत पति की पत्नी बता दिया गया. इसका रिकॉर्ड कुटंब रजिस्टर में चढ़ा भी दिया गया. यही नहीं, तीन साल के अंदर ही इस महिला को तीन बच्चे भी हो गए.
1984 में जन्म, 6 साल में पैदा हुआ पहला बच्चा
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि कुटुंब रजिस्टर में इस महिला की जन्मतिथि 1984 की बताई गई. वहीं इसके बच्चों की जन्मतिथि 1989, 1990 और 1792 दर्ज करा दी गई. ऐसे में सवाल सवाल उठता है कि महज चार साल की उम्र में महिला की शादी कैसे हुई, जबकि उससे पहले ही जिस व्यक्ति से शादी हुई, उसकी मौत हो चुकी थी. फिर दूसरा सवाल यह कि 6ठें, 7वें और आठवें साल में ही इस महिला को बच्चे कैसे हो गए.
वीडियो ने दिए जांच के आदेश
महिला की शिकायत सुनकर अधिकारियों ने पहले तो हल्के में लिया, लेकिन पूरा मामला सामने आने के बाद उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने संपत्ति हड़पने की नीयत से दस्तावेजों में हेरफेर कराई है. इस संबंध में महिला ने 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है. उधर, दूसरी ओर इस मामले में पंचायत सचिव की भूमिका और रिकॉर्ड के रखरखाव पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे हालात में खंड विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.



