अयोध्या जा रहे हैं तो चेक कर लें ये रूट, कई जगहों पर बंद रहेंगी सड़कें, इन वाहनों की एंट्री पर भी बैन
अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. भक्तों की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए, बाराबंकी और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा इंतजामों के साथ यातायात डायवर्जन लागू किया गया है. 26 नवंबर तक भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जबकि लंबी दूरी वाले वाहनों के लिए विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. पुलिस बल तैनात कर सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
25 नवंबर को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. इसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. समारोह के मद्देनजर बाराबंकी में पुलिस प्रशासन को भी सतर्क किया गया है. कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है. सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. देर रात लगभग 11 बजे से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी भारी और चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
ये यातायात डायवर्जन 26 नवंबर तक, कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा. डायवर्जन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. विशेष रूप से लंबी दूरी वाले वाहनों को रोकने के लिए लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर चार होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं.
छोटे वाहनों के लिए मार्ग
छोटे वाहनों को सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए चौका घाट और फिर बहराइच रोड के रास्ते करनैलगंज, गोंडा की ओर डायवर्ट किया गया है. डायवर्जन योजना के तहत भारी वाहनों के लिए मार्ग में बदलाव किए गए हैं. इन वाहनों को उद्धौली से तहसील सिरौली गौसपुर और बदोसराय होते हुए रामनगर चौका घाट के रास्ते, बहराइच रोड से करनैलगंज, गोंडा की ओर जाने का रूट तैयार किया गया है.
टिकैतनगर से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रामनगर चौका घाट की ओर से बहराइच रोड होते हुए करनैलगंज, गोंडा की ओर मोड़ दिया गया है. इसके अलावा, भिटरिया और रामसनेहीघाट से अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर मोड़ा गया है. वहीं, रामसनेही घाट से आने वाले अन्य भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर डायवर्ट किया गया है.
लंबी दूरी वाले वाहनों के लिए विशेष इंतजाम
लंबी दूरी वाले वाहनों को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए ग्रीन सिटी गार्डेन चौपुला, सफदरगंज गल्ला मंडी और दिलाना मोड़ पर दो-दो होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं. हर स्थल पर लगभग 500 वाहनों के लिए जगह है. इन स्थानों पर शौचालय और लाइट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
