1800 कमरें-3000 लोगों के लिए टेंट सिटी और 7 मेडिकल कैंप; राम मंदिर ध्वजारोहण के लिए तैयार अयोध्या
राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए आज यानी 24 नवंबर को 40 अधिक प्राइवेट जेट मेहमानों के साथ अयोध्या में लैंड करेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मेहमानों के रहने की शानदार व्यवस्था की गई है. इसके लिए होटल और होम स्टे में 1800 कमरें भी बुक कराए गए हैं. साथ ही 3000 लोगों की क्षमता की टेंट सिटी भी बनाई गई है.
अयोध्या में 25 नवंबर को फिर से उत्सव जैसा माहौल होगा. राम मंदिर के शीर्ष शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वज फहराएंगे. इसकी तैयारियां तकरीबन पूरी की जा चुकी हैं. इसके लिए राम जन्मभूमि में चल रहे विशेष अनुष्ठान का आज चौथा दिन है. ध्वजारोहण के लिए बुलाए गए मेहमान भी अब धीरे-धीरे राम नगरी में पहुंचने लगे हैं.
संघ प्रमुख आज यानी 24 नवंबर की दोपहर 12 से 1 बजे की बीच अयोध्या पहुंचने वाले हैं. यहां सबसे पहले वह गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड में ग्रंथियों से करेंगे मुलाकात करेंगे. फिर राम जन्मभूमि परिसर में राम लला और परिसर में बनाए गए अन्य मंदिरों में करेंगे दर्शन-पूजन भी करेंगे.
40 से अधिक प्राइवेट जेट अयोध्या में करेंगे लैंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी मेहमानों से एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचने को कहा गया था. जानकारी के मुताबिक इन मेहमानों को ले आने वाले तकरीबन 40 से अधिक प्राइवेट जेट अयोध्या में लैंड करेंगे. राम जन्मभूमि ट्रस्ट एयरपोर्ट से यात्रियों को अपने वाहनों से पहुंचाएगा. इस दौरान हवाई हड्डे से लेकर अतिथियों के ठहरने के स्थान तक पूरे रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी.
मेहमानों के लिए 1800 कमरें बुक
अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से होटल और होम स्टे में 1800 कमरें बुक किए गए हैं. 5000 से अधिक स्वयं सेवकों और अयोध्या पुलिस के जवान अतिथियों की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है. अयोध्या में 8 स्थानों पर अतिथियों के भोजन प्रसाद की की गई है.
7 स्थानों पर मेडिकल कैंप
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी 7 स्थानों पर अपना मेडिकल कैंप लगाया गया है. श्री राम हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. राम पथ और एयरपोर्ट से अयोध्या धाम तक आने वाले सभी रास्तों को सुंदर तरीके से सजाया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी दोपहर 2 से 3 के बीच अयोध्या पहुंचने वाले हैं.
3000 लोगों की क्षमता वाली टेंट सिटी
रामलला के ध्वजारोहण कार्यक्रम में आए मेहमानों के ठहरने के लिए 3000 लोगों की क्षमता वाली टेंट सिटी बनाई गई है. यह टेंट सिटी कार सेवक पुरम और तीर्थ क्षेत्र पुरम में बनाया गया है. एक टेंट में तकरीबन 6 लोग ठहर सकते हैं. इन टेंट सिटी को वैदेही नगर, रघुनंदन नगर, भरत शत्रुघ्न नगर और सौमित्र नगर का नाम दिया गया है. वैदेही नगर में महिलाओं के ठहरने सुविधा होगी.
बनाए गए हैं दो भोजनालय
यात्रियों को भोजन संबंधी दिक्कतें ना हों इसके लिए दो व्यापक भोजनालय भी बनाए गए हैं. साथ ही कल यानी 25 नंवबर की सुबह 8:30 बजे विवाह पंचमी को राम मंदिर तक मेहमानों के जाने के लिए वोल्फ कार्ट भी लगाई जाएगी. फिलहाल, राममंदिर ध्वजारोहण से पहले ध्वज का का पूजन भी किया जा चुका है.
