आतंकियों के निशाने पर हनुमानगढ़ी! पहले संतों के साथ पुलिस की मीटिंग, अब मेटल डिटेक्टर लेकर पहुंची फोर्स
दिल्ली धमाके और आतंकी खतरे के इनपुट के बाद अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मंदिर में प्रवेश के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, और अब हर श्रद्धालु की स्कैनिंग होगी. पुलिस ने संतों से बैठक कर सुरक्षा उपायों पर सहमति ली. आशंका है कि आतंकी धार्मिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं.
दिल्ली में धमाके और सुरक्षा एजेंसियों को लगातार आ रही इनपुट को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी की सुरक्षा कड़ी कर दी है. मंदिर में प्रवेश के सामान्य गेट हों या फिर वीआईपी गेट, सभी स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं. सभी एंट्री और एग्जिट मार्गों पर पुलिस की चेकिंग शुरू हो गई है. इससे पहले राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस को आशंका है कि आतंकी संगठन देश के धार्मिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं.
दिल्ली में बम धमाके के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में अलग अलग सूत्रों से आ रही हर छोटी बड़ी सूचनाओं का सत्यापन कराया जा रहा है. इसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन देश के कुछ प्रमुख धार्मिक स्थानों पर हमला कर सकते हैं. इस इनपुट के बाद देश के सभी प्रमुख मंदिरों और धर्म स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. पिछले दिनों राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. वहीं अब हनुमान गढ़ी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हर श्रद्धालु की स्कैनिंग
हनुमानगढ़ी में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु आते हैं. आशंका है कि श्रद्धालुओं के वेष में ही आतंकी मंदिर में घुस सकते हैं. इस आशंका के मद्देनजर सभी प्रवेश मार्गों को कंप्यूटराइज मेटल डिटेक्टर से पैक कर दिया गया है. व्यवस्था है कि चाहें श्रद्धालु हों या पुजारी, वीआईपी हो या हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी, सभी इस मेटल डिटेक्टर से होकर ही अंदर प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंदिर में आने जाने वाले हरेक व्यक्ति का डिजीटल डाटा कंप्यूटर में रेकॉर्ड होगा.
संतों के साथ पुलिस ने की बैठक
मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने से पहले पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारियों ने शुक्रवार की रात हनुमानगढ़ी के प्रमुख संत महंतों के साथ बैठक की. उन्होंने अपनी आशंका से अवगत कराया और फिर उनकी सहमति से सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. हनुमानगढ़ी की महंत और ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने बताया कि पूरे देश में हाई अलर्ट पर है. खासकर मठ और मंदिरों को टार्गेट करने की आशंका है. इसलिए सुरक्षा बढ़ाई गई है और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए.
