कुंदन है मेरी मौत का जिम्मेदार… युवती ने हाथ पर लिखा सुसाइड नोट और खा लिया जहर, जानें क्या है वजह
बागपत के छपरौली में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर लिया है. उसने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने अपने पति कुंदन और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि उसके पति दहेज में थार गाड़ी की मांग कर रहे हैं. यही नहीं, युवती ने सुसाइड नोट में अपने साथ मारपीट और गर्भपात का भी जिक्र किया है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती ने अपने पति और ससुरालियों से तंग आकर सुसाइड कर लिया है. युवती ने मार्कर से अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर सुसाइड की वजह भी बताई है. हालांकि अभी तक युवती के परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इसी के साथ मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी गई है.
मामला बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में रठौंडा गांव का है. यहां रहने वाले तेजबीर सिंह की बेटी मनीष ने मंगलवार की रात दहेज प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. जहर खाने से पहले मनीषा ने मार्कर से अपने हाथ और पैरों पर सुसाइड नोट लिखा था. इसमें बताया था कि उसकी मौत के जिम्मेदार उसके पति एवं उसके अन्य ससुरालीजन हैं. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
2023 में हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना के संबंध में परिजनों ने कोई शिकायत तो नहीं दी है, लेकिन प्राथमिक जांच में मामला दहेज उत्पीड़न के रूप में ही सामने आया है. दरअसल साल 2023 में मनीषा की शादी नोएडा के सिद्धिपुर गांव में रहने वाले कुंदन पुत्र किशन के साथ हुई थी. इस शादी में मनीषा के पिता ने अपनी क्षमता से बढ़कर दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुरालियों का उससे मन नहीं भरा. शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट होने लगी. यहां तक कि जबरन उसका गर्भपात भी कराया गया.
तलाक पर हो रही थी बात
मनीषा के पिता तेजबीर ने बताया कि रोज-रोज की कलह से परेशान होकर वह जुलाई 2024 में अपनी बेटी को ससुराल से मायके ले आए. बावजूद इसके, उसकी ससुराल से दहेज में थार गाड़ी और नगदी की डिमांड आती रही. यही नहीं बार बार तलाक की धमकी भी दी गई. आखिर में उन्होंने भी तलाक की बात को मान लिया और तय हुआ कि शादी का सारा सामान और खर्च वापस करने के बाद मनीषा अपने पति को तलाक दे देगी.
इस बातचीत के बाद से ही मनीषा तनाव में रहने लगी और मंगलवार को रात उसने सबके सो जाने के बाद गेंहू में डालने वाली सल्फास की गोली खा ली. सुबह जब उसकी मां सुनीता उसे जगाने पहुंची तो वह मृत अवस्था में मिली. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. छपरौली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



