सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड, दूल्हे की उड़ गई नींद; हैरान कर देगी कहानी

घर में नई नवेली दुल्हन के आने से हर कोई खुश था. अभी शादी को महज दो दिन ही बीते थे कि बहू की करतूत जानकरा हर कोई दंग रह गया. दूल्हन का ये रूप देखकर दूल्हे की रातों की नींद गायब हो गई है.

आजकल शादी के कुछ ही समय बाद हो रही कुछ घटनाएं वाकई में लोगों को हैरत में डालने के लिए काफी हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आया है. यहां नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर जो काम किया वो उसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया. घरवाले खुश थे कि चलो परिवार में बहू आई है.

कुछ जिम्मेदारियों से मुक्त तो कुछ परिवार में नए सदस्य के आने के संतोष में डूबे ही थे कि बहू घर से नकदी और गहने लेकर लापता हो गई. बहू का ये रूप जानने के बाद सब दंग रह गए. फिर घरवालों ने इस शादी को कराने वाले शख्स की जांच शुरू की. मगर यहां तो बिचौलिया भी गायब था. दुल्हन के ससुरालवालों ने सिर पर हाथ रख लिए और खुद को फंसा हुआ महसूस किया. उनके चेहरे पर सिर्फ पछतावा ही झलक रहा था.

2 दिन ही पहले हुई थी शादी

ये मामला खेड़का गांव का है. यहां एक युवक की शादी के लिए घरवाले लंबे समय से परेशान थे, लेकिन उसे ही शादी नहीं करनी थी. फिर किसी तरह से एक पहचान वाले की मदद से उसकी शादी कराई. जिसने युवक की शादी कराई वो दिल्ली का रहने वाला था. उसने घरवालों से कहा कि वो लोगों की शादियां कराता है और युवक की शादी कराने का भी आश्वासन दिया. उसने शादी कराने के बदले युवक के घरवालों से डेढ़ लाख रुपये भी लिए.

दोनों की शादी हुई. ससुरालवालों को नहीं पता था कि वो जिसे लेकर आए हैं वो दरअसल, लुटेरी दुल्हन है. शादी के महज दो दिन बाद ही घर में रखे 2 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गई. अब जिस शख्स ने शादी कराई उसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कैलाश चंद ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.