तीन महीने पहले शादी, बहू को हो गया दूसरे से प्यार… घर में बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में देर रात शादीशुदा महिला को पति की गैरमौजूदगी में एक युवक के साथ पकड़ा गया. महिला की शादी तीन महीने पहले हुई थी. ससुरालवालों ने उसे किसी दूसरे युवक के साथ पकड़ लिया. युवक महिला के पति के बुआ का बेटा ही था.

मौके पर पकड़े गए गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रेंड (वीडियो ग्रैब) Image Credit:

ये मामला है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का, जहां शादी के तीन महीने बाद ससुरालवालों ने बहू को उसके बॉयफ्रेंड की बाहों में देखा और दोनों को साथ में पकड़ लिया. बेटा घर पर था नहीं तो बहू ने पति की गैरमौदूगी में बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाया था.रात को करीब 9 बजे वो उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा. उन्हें नहीं पता था कि इस मुलाकात के बाद ये मामला सबके सामने इस तरह से सामने आ जाएगा. जब ससुरालवालों ने दोनों को साथ में देखा तो बॉयफ्रेंड को मौके पर ही जमकर पीटा. मामला बढ़ता जा रहा था, बहू के घरवालों को भी बुलाया गया. इस मामले के निपटारे के लिए पंचायत की बैठक भी हुई.

ग्राम प्रधान

पति के बुआ का बेटा है

जब मौके पर लोगों ने महिला के बॉयफ्रेंड से पूछा कि तुम उसे कैसे जानते हो तो बॉयफ्रेंड ने बताया कि ये उसके मामा के बेटे की पत्नी है. इस तरह से दोनों का पहले से ही संबंध है. उसने बताया कि दोनों प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. इसलिए दोनों एक-दूसरे से चुपके-चुपके मिलते थे. रात 9 बजे वो महिला को दवा देने के लिए आया हुआ था और तकरीबन एक घंटे के बाद घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.

100 लोगों ने घेरकर पूछा ?

दोनों के एक-साथ पकड़े जाने के बाद ये बात पूरे गांव में फैल गई. लोग दूर-दूर से आकर वहां जमा हो गए. दोनों को पकड़कर उनके हाथ-पैर को चारपाई में बांध दिया गया. बॉयफ्रेंड को पीटा जा रहा था. लोगों ने पूछा कि ऐसे चोरी चुपके क्यों मिल रहे थे. तो दोनों की तरफ से यही जवाब रहा कि हम शादी करके एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.

पति की मां ने बताया कि हमने बहू को पहले भी समझाया था, लेकिन वो मान नहीं रही थी, इसलिए इसबार उसे पकड़ कर पंचायत और उसके मायके के लोगों को बुलाया. उन्होंने कहा कि अभी बेटे और बहू की शादी को महज तीन महीने हुए हैं. वही ग्राम प्रधान कमलेश सिंह का कहना है कि पंचायत ने दोनों की शादी करा देने की बात कही है. वहीं इस मामले में पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.