
छांगुर बाबा के ठिकाने पर बड़ा एक्शन, आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर
धर्मांतरण मामले में फंसे छांगुर बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार को छांगुर बाबा के करीबी नीतू वोहरा और नवीन वोहरा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चला. बलरामपुर के उतरौला में छांगुर बाबा के करीबी नीतू वोहरा और नवीन वोहरा ने करोड़ों रुपये खर्च करके आलीशान कोठी बनवाई थी, जो कि सरकारी जमीन पर बनी थी. प्रशासन ने कोठी पर बुलडोजर चला दिया है. गौरतलब है कि छांगुर बाबा पर लालच देकर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने का आरोप है.
More Videos

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन

भगवान परशुराम ने की थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से उठाया था जल
