‘पुलिस हमारे पैसों पर पलती है’… अब हाफ एनकाउंटर के बाद गिड़गिड़ाने लगा बदमाश, बोला-साहब छोड़ दो गलती हो गई

बांदा में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. फिलहाल, उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पैर में गोली लगने के बाद बदमाश पुलिस ने माफी मांगते भी नजर आया.

बांदा में एनकाउंटर के बाद पुलिस से माफी मांगने लगा बदमाश

बांदा में भानु प्रताप नामक एक बदमाश ने पहले एक युवक का अपहरण किया फिर सोशल मीडिया पर एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को गंदी-गंदी गालियां दी. अब पुलिस ने उसे हाफ एनकाउंटर में दबोच लिया है. बताया जा रहा है कि भानु प्रताप पहले से ही कई वारदातों में शामिल रहा है और उसपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

पुलिस पर ही झोंक दिया फायर

पुलिस के मुताबिक उसे इलाके में भानु प्रताप के होने की सूचना मिली. ऐसे में पुलिस की एक टीम ने उसकी घेराबंदी की लेकिन बदमाश ने पुलिस पर ही फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. फिलहाल, घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पकड़े जाने पर पुलिस से माफी मांगने लगे

पुलिस ने जब बदमाश भानु प्रताप को पकड़ा तो वह गिड़गिड़ाने लगा. उसने कहा कि साहब, गलती हो गई, अब दोबारा नहीं होगी.बदमाश का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे ऐसे नहीं भानु भैया कहते हैं… पुलिस हमारे पैसों पर पलती है, कान खोलकर सुन लो. लेकिन अब वही बदमाश पकड़े जाने पर पुलिस से माफी मांगते दिख रहा है. भानु प्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस उसकी जोरशोर से तलाश कर रही थी. ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरी तैयारी से बदमाश को पकड़ने पहुंची थी.

बदमाश भानु प्रताप पर दर्जन भर केस

भानु प्रताप के खिलाफ लूट, अपहरण और गुंडा एक्ट जैसे दर्जन भर कैसे हैं. हमीरपुर और बांदा पुलिस को उसकी लंबे समय तक तलाश थी. हाल ही में उसने गौरिकला गांव के 20 वर्षीय एक युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने युवक की सुरक्षित बरामदगी कर ली थी. बदमाश भानु प्रताप के पास से पुलिस को अवैध कट्टा, कारतूस और नगदी की बरामदगी हुई है.