संतकबीरनगर: VIP शादी करने के लिए बनाया चोरों का गैंग, तीन चोरी के बाद दुल्हा समेत 5 गिरफ्तार
संतकबीरनगर पुलिस ने चोरी की तीन बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है. चोरी के अंतरजनपदीय गिरोह के पांच सदस्यों गिरफ्तार हुए हैं. गिरोह का सरगना अपनी शादी को VIP बनाने और होने वाली पत्नी को महंगे गहने देने के लिए चोरों का गैंग बनाया था. चोरों के सरगना का अगले महीने में शादी होनी थी.
संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने चोरी के तीन घटनाओं का खुलासा किया है. चोरों के एक अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया. चोरों के सरगना का अगले महीने में शादी होनी थी. वह अपनी शादी को VIP बनाने और पत्नी को सोने और हीरे के गहने देना चाहता था. बस इसी की चाहत में उसने एक बड़ा गैंग खड़ा किया, जिसने तीन चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी गैंग लीडर का नाम बलजीत यादव है, पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2026 में होनी थी. वह पत्नी को मंहगे गहने के लिए चोरी करने चल पड़ा. यह गैंग बाइक से घूमकर बंद पड़े बड़े मकानों की रेकी कर और लूट को अंजाम देता था. इस गैंग ने बखिरा और बेलहरकला थाना क्षेत्रों में चोरी की तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था.
SOG और सर्विलांस टीम ने गिरोह को किया गिरफ्तार
एसपी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि गिरोह से कुछ गहने राहगीरों को बेच दिए थे तो कुछ सहजनवा में सुनार से गलवा दिए थे. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी के 30 लाख रुपए के आभूषण, 75200 रुपए नकद, एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का यह गिरोह सुनसान और बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता है.
गिरोह के सदस्यों ने बीते दिनों जिले में लाखों की चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे में जुटी थी. इसके लिए 5 टीमों का गठन किया गया था. जिले की एसओजी और सर्विलांस टीम ने चोरी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार रुपये का इनाम
गिरोह के सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. चोरों के इस गिरोह का सरगना बलजीत यादव अपनी शादी को भव्य बनाने और पत्नी को महंगे सोने के आभूषण देने के लिए चोरों का एक गैंग बनाया था. मामले का खुलासा करने पर एसपी ने संदीप कुमार मीणा ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है.
