नए साल में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का है प्लान, तो पहले यह एडवाइजरी जरूर पढ़ लें!
हर कोई नए साल की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से करना चाहता है. बांके बिहारी जी के दर्शन करने से बेहतर और क्या हो सकता है? कई भक्तों ने शायद पहले ही प्लान बना लिया होगा. मंदिर में पहले से ही भीड़ उमड़ने लगी है. ऐसे में मैनेजमेंट और मथुरा प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है.
ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के दर्शन की अभिलाषा हम सबकी है, लेकिन नए साल के दिन भारी भीड़ होने की उम्मीद है. इस बारे में मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने एक एडवाइज़री जारी की है. इसमें भक्तों से अनुरोध किया गया है कि बहुत जरूरी हो तो मंदिर आए, नहीं तो 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन की यात्रा को टालने का प्रयास करें.
अभी से उमड़ रही भीड़ को देखते हुए भक्तों से विनम्र निवेदन किया गया है, ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी को कोई कष्ट न हो. बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी और मथुरा प्रशासन का अनुरोध है कि वृंदावन आने से पहले भीड़ का आकलन कर लें. सभंव हो तो यात्रा से परहेज करें. अभी तक ये अपील सेवायत द्वारा ही की जा रही थी.
यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइज़री
सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थीगणों से अनुरोध है कि सभंव हो तो यात्रा से परहेज करें अति आवश्यक होने पर ही यात्रा कार्यक्रम बनाए. श्रृद्धालु अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग या कीमती सामान साथ न लाएं. मंदिर में अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करें. अनाउंसमेंट को ध्यानपूर्वक सुने और पालन करें.
मंदिर में आने-जाने का रास्ता और गेट अलग-अलग रहेंगे, अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए श्रृद्धालु जूता, चप्पल पहन कर मंदिर की तरफ न आए. जूता, चप्पल की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गो पर ही की गई है. इसलिए जूता और चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर आए.
परिवारजनों की जेब में फोन नंबर की पर्ची जरूर रखे
श्रृद्धालु जेबकतरों, चैन कतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें. अत्यधिक भीड़-भाड़ के कारण समस्या आ सकती है. नव वर्ष के कारण वृन्दावन में ट्रैफिक जाम और गलियों में भीड़ की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. श्रृद्धालु अपने परिवारजनों की जेब में पत्ता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखे ताकि बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके.
भीड़ के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों, वीपी, हृदय, शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों, श्वास सम्बन्धी रोगी मिर्गी और दौरा के रोगी मंदिर में ना आए. खाली पेट ना आए. आवश्यक दवाईयों साथ रखें. मंदिर की तरफ से खोया पाया केन्द्र मंदिर के गेट नंबर 2 और श्री बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है. अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे.
