बांके बिहारी मंदिर: अब एंट्री-एग्जिट के लिए होंगे दो-दो गेट, 3 लाइन में श्रद्धालु करेंगे दर्शन

बांके बिहारी मंदिर की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं. मंदिर में प्रवेश और निकासी के लिए दो-दो गेट की व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन कराने के लिए स्टील की रेलिंग भी लगाई जाएगी. तोशखाना खोलने पर भी चर्चा हुई, जो 54 से बंद है. बैठक में कई मुद्दों पर मंथन हुआ है.

श्री बांके बिहारी जी मंदिर, वृंदावन

सुप्रीम कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए एक हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी बनाई थी. वही, शनिवार को इस कमेटी की 5 वीं बैठक मंदिर के कार्यालय में हुई. इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अब श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश 2 गेट से कराया जाएगा और 2 गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही भक्त मंदिर में लाइन लगाकर एंट्री करेंगे.

हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष और इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार के नेतृत्व में यह बैठक हुई. इसमें कमेटी के बाकी सदस्य भी शामिल रहें. अशोक कुमार ने डेढ़ घंटे तक मंदिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सदस्यों के साथ मीटिंग की, जिसमें श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से दर्शन कराने को लेकर मंथन किया गया.

गेट नंबर 2-3 से एंट्री, 1 और 4 से होगा एग्जिट

बांके बिहारी मंदिर के ऑफिस में हुई मीटिंग में कमेटी ने निर्णय लिया कि श्रद्धालु गेट नंबर 2 और 3 से प्रवेश करेंगे. मंदिर में आने के बाद उनको गेट नंबर 1 और 4 से बाहर निकाला जाएगा. इसके साथ श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश गेट से भगवान के दर्शन करने के लिए आंगन तक स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी. प्रत्येक गेट पर 3 लाइन में श्रद्धालु आयेंगे और दर्शन करने के बाद बाहर निकल जाएंगे.

तोशखाना खोलने पर क्या बोले कमेटी के अध्यक्ष?

तोशखाना खोलने पर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उस रूम के बारे में चर्चा हुई. गोस्वामियों ने भी बताया कि वह रूम 45-50 साल से नहीं खुला है. तोशखाना में दो बड़े ताले लगे हैं, नीचे से बड़े-बड़े चूहे आते जाते रहते हैं. उसके अंदर क्या है यह इस कमेटी को अभी तक नहीं मालूम है. वह कब तक बंद रहेगा प्रश्न यह है, इसीलिए उसको खोलना आवश्यक है.

‘हम लोग भी सेवा के लिए काम कर रहे हैं’

कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि यह सभी लोग समझ लें कि हम लोग जो भी काम कर रहे हैं वह सेवा के लिए कर रहे हैं. सेवा और दर्शनार्थियों की सुरक्षा के अलावा कोई और काम अभी वर्तमान स्थिति में नहीं है. प्रबंधन की क्या कार्रवाई होगी पता चलेगा और इसमें सभी का सहयोग चाहिए. अगर आप लोगों से भी कुछ अगर मिलेगा उसका भी हम लोग संज्ञान लेंगे.

VVIP दर्शन खत्म, लाइव स्ट्रीमिंग होगी शुरू

दो दिन पहले समीति की बैठक में वीआईपी दर्शन पर्ची की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी. इससे अब सभी भक्तों को लाइन में लगकर ही दर्शन करने होंगे. इसके साथ ही मंदिर के बाहर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया, जिससे भक्त मंदिर के बाहर से दर्शन कर सकेंगे. मंदिर का तोशाखाना भी जल्द खोला जाएगा, आखिरी बार इसे 1971 में खोला गया था.