‘पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान, घर-घर बनानी होगी हिंदू पाठशाला’, मेरठ में बोले स्वामी रामभद्राचार्य
स्वामी रामभद्राचार्य ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को "मिनी पाकिस्तान" करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं पर बहुत संकट है, अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं. स्वामी रामभद्राचार्य का यह बयान मेरठ में चल रहे कथा के दौरान आया है. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे बहस छिड़ सकता है.

चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामभद्राचार्य अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल में उनके प्रेमानंद महाराज पर दी गई टिप्पणी और मनुस्मृति को पहला संविधान बताने पर विवाद मचा था. इस बीच स्वामी रामभद्राचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताते नजर रहे हैं.
स्वामी रामभद्राचार्य इन दिनों मेरठ के भामाशाह पार्क में राम कथा कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को “मिनी पाकिस्तान” करार दिया और हिंदुओं के कथित संकट पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को न्याय नहीं मिल रहा है. प्रत्येक घर में हिंदू पाठशाला स्थापित करने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा दी जा सके.
हमें मुखर होना है, हम ऐसे नहीं होने देंगे
वीडियो गुरुवार की कथा का बताया जा रहा है. इसमें सुना जा सकता है कि स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि आज हिंदुओं पर बहुत संकट है, अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर ऐसा लगता है मानो कि यह मिनी पाकिस्तान है. अब हमें मुखर होना है, हम ऐसे नहीं होने देंगे ,चाहे कुछ भी हो जाए. इसलिए अब प्रत्येक घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी ही पड़ेगी.
ना छेड़ेंगे, छेड़ने पर किसी को छोड़ेंगे भी नहीं
उन्होंने कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी पड़ेगी. सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जहां वसुधैव कुटुंबकम कहा जाता है. हम पूरे वसुधैव को ही कुटुंब मानते हैं, हमारा किसी से द्वेष नहीं है. परंतु एक बात है, मेरा एक वाक्य है भूलकर भी किसी को ना छेड़ेंगे हम, पर छेड़ने पर किसी को ना छोड़ेंगे हम, बहुत सहन कर लिया, हमारे देश को नपुंसक बना दिया गया था.
मेरठ के भामाशाह पार्क में 8 सितंबर से यह कथा चल रही है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. शनिवार को लगातार छठे दिन रामकथा जारी है. स्वामी रामभद्राचार्य ने आज कथा की शुरुआत में कहा कि मेरी कथा में भले ही भीड़ कम हो, लेकिन लाडली जी को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. मेरी कथा में भेड़ों की भीड़ नहीं, बल्कि प्रबुद्ध लोग आए हैं.