बाराबंकी में ओवरटेक को लेकर बवाल, युवक को बंपर पर लटकाकर 2 किलोमीटर तक डीसीएम चालक ने दौड़ाई गाड़ी

बाराबंकी में एक कार चालक और डीसीएम चालक के बीच ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के बीच कार चालक डीसीएम के बंपर पर चढ़ गया. इस दौरान डीसीएम चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी. इस दौरान युवक तकरीबन चलती हुई डीसीएम के बंपर पर दो किलोमीटर तक लटका रहा.

बारांबकी में ओवरटेक पर बवाल

बारांबकी में ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ विवाद एक जानलेवा घटनाक्रम में बदल गया. यहां के कार और डीसीएम चालक के बीच ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद नशे में धुत कार चालक डीसीएम के अगले बंपर पर चढ़ गया. इस बीच डीसीएम चालक ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी और युवक को बंपर पर लटकाए करीब दो किलोमीटर तक वाहन दौड़ाता रहा. पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ विवाद

दरअसल, लखनऊ की ओर जा रही अर्टिगा कार और डीसीएम के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हुआ. अहमदपुर टोल प्लाजा पहुंचने पर कार चालक वाहन से उतरकर डीसीएम चालक राम किशन से गाली-गलौज करने लगा. फिर पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके कार चालक का गुस्सा थमा नहीं. वह डीसीएम के अगले बंपर पर चढ़ गया और हाथ में पहने कड़े से शीशा तोड़ने का प्रयास करने लगा.

2 किलोमीटर तक चलती डीसीएम पर लटका रहा युवक

इस घटनाक्रम के बीच में ही टोल का गेट खुल गया और डीसीएम चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया. करीब दो किलोमीटर दूर बघौरा के पास डीसीएम रोकी गई, जहां युवक बंपर से उतर सका. हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने डीसीएम को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण तुरंत नहीं रोका जा सका था.

नशे में थे कार और डीसीएम के चालक

अहमदपुर पुलिस ने बाद में डीसीएम चालक को पकड़कर चौकी ले गई. यहां जांच में पता चला कि दोनों वाहन चालक शराब के नशे में थे. चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि घायल डीसीएम चालक का प्राथमिक उपचार कराया गया. नशे में पाए जाने पर दोनों चालकों को समझाकर भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है.