आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीजों से अवैध वसूली, बाराबंकी जिला अस्पताल में CDO ने पकड़ी धांधली
बाराबंकी जिला अस्पताल में मरीजों से अवैध वसूली के आरोप लगे हैं. अस्पताल में आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद ऑपरेशन के लिए पैसे लिए जाने की शिकायत है. अवैध वसूली की शिकायतों के बाद CDO अन्ना सूदन ने औचक निरीक्षण किया. CDO ने सीएमएस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बाराबंकी जिला अस्पताल में अवैध वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस बीच शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अन्ना सूदन ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीजों से ऑपरेशन के लिए अवैध वसूली की जा रही है.
इंस्पेक्शन के दौरान, वार्ड में भर्ती कई मरीज़ों ने CDO को बताया कि उनके पास आयुष्मान भारत कार्ड होने के बावजूद उनसे ऑपरेशन के पैसे लिए गए. हेतराम नाम के एक मरीज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनसे ऑपरेशन के 5,000 रुपये लिए. वहीं, दूसरे मरीज़ों ने भी बताया कि अस्पताल में सरकार का मुफ़्त इलाज प्रोग्राम सिर्फ़ कागजों तक ही सीमित है.
आरोपों को सुनकर CDO अन्ना सूदन भी हैरान
इस दौरान कुछ मरीजों ने इलाज में लापरवाही, अनावश्यक देरी और बिना किसी कारण अतिरिक्त पैसे मांगने की भी शिकायत की. इन आरोपों को सुनकर CDO अन्ना सूदन भी हैरान रह गएं. इससे पहले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. उन्होंने डॉक्टरों को सख्त हिदायतें भी दी थीं, लेकिन शिकायत थमने का नाम नहीं ले रहा है.
CDO ने CMS को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए
वहीं, CDO अन्ना सूदन ने मीडिया को बताया, ‘औचक निरीक्षण में मरीजों द्वारा कुछ समस्याएं सामने आई हैं. इन्हें तुरंत हल करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) को निर्देश दिए गए हैं. इलाज में देरी और आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद पैसे लिए जाने की शिकायतों की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
बार-बार हिदायतों के बाद भी बाराबंकी जिला अस्पताल में शिकायतों का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अन्ना सूदन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन इस सबके बावजूद यह घटना सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है.
