देवरानी बनकर आई और जेठ संग उड़ाने लगी गुलछर्रे, छोटी बहन की हरकत देख दीदी ने लगा ली फांसी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां छोटी बहन द्वारा पति संग अवैध संबंध बनाने से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पारिवारिक कलह के कारण महिला लंबे समय से मानसिक तनाव में थी.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर आई है. इसमें छोटी बहन की करतूत से परेशान बड़ी बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी है. इस महिला का शव घर के पास में ही तालाब किनारे एक आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है. इस वारदात की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है. यह वारदात बाराबंकी में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के खानपुर शम्भूदयाल गांव का है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब पांच बजे राहगीरों ने महिला का शव तालाब के किनारे पेड़ से लटका देखा. पास में जाकर देखने पर पता चला कि यह महिला ममता पत्नी सुरेश चौहान है. राहगीरों ने ही इसकी सूचना सुरेश चौहान और पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इतने में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लिया. इधर, घटना की खबर से महिला के घर में मातम पसर गया.
6 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के मुताबिक मामले की प्राथमिक जांच में पता चला है कि छह साल पहले ही मृतका ममता की शादी हुई थी. इसके बाद उसे दो बेटियां भी हुईं. इधर कुछ समय से उसके घर में तनाव की स्थिति बन गई थी. पुलिस के मुताबिक इस तनाव की वजह भी कोई और नहीं, बल्कि उसकी छोटी बहन थी. इस इनपुट पर पुलिस ने महिला के मायके वालों से पूछताछ की. इसमें पता चला कि करीब तीन साल पहले उसके देवर अवधेश की शादी उसकी छोटी बहन से हुई थी. यह शादी भी उसने खुद कराई थी.
जेठ से बना लिए थे अवैध संबंध
पुलिस के मुताबिक शादी के बाद रोजी रोटी के लिए अवधेश तो अपनी पत्नी को गांव में छोड़कर लखनऊ चला गया. बताया जा रहा है कि इसी बीच ममता के पति और उसकी बहन के बीच अवैध संबंध बन गए. ममता ने इसका खूब विरोध किया, यहां तक कि अपने मायके वालों से भी हस्तक्षेप की मांग की, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में ममता मानसिक तनाव में रहने लगी थी. ऐसे ही हालात में उसने फांसी लगाकर जान दे दी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात ममता ने घर वालों के साथ बैठकर खाना खाया और फिर दोनों बेटियों को सुलाने के बाद चुपचाप घर से निकल गई. वहीं सुबह होने पर उसका शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस के मुताबिक शव देखकर यह तो साफ हो गया है कि मामला सुसाइड का ही है, लेकिन पुलिस इसके पीछे के कारणों का पता लगा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
