बाराबंकी का जादुई पेड़! डालियों से लगातार टपक रहा पानी, फिर पूजा पाठ में क्यों जुटे ग्रामीण?
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक जादुई पेड़ की कहानी सामने आई है. इस पेड़ से पानी टपकने की घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है. ग्रामीण इसे चमत्कार मानकर पूजा कर रहे हैं, जबकि वन विभाग इसे प्राकृतिक घटना बता रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण भूजल स्तर ऊपर होने से पेड़ पानी अवशोषित कर उसे बाहर निकाल रहा है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक अजीब घटना हो रही है. यहां एक गुटेल के पेड़ से पानी टपक रहा है. टपकते पानी की खबर सुनकर आसपास के कई गांवों के लोग जुट गए हैं. इसे कोई इश्वरीय चमत्कार मानकर लोग पूजा पाठ कर रहे हैं. कई लोग तो इस पेंड़ पर सिंदूर, बिंदी लगाकर कलावा बांधते हुए मनौतियां तक मांगनी शुरू कर दी है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने इसे सामान्य और प्राकृतिक घटना बताया है. वहीं मौके पर भीड़ जुटने की सूचना पर पहुंची पुलिस व्यवस्था बनाने में जुट गई है.
पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है कि कोई अंधविश्वास में ना आए और ना ही कोई अफवाह फैलाए. मामला बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में मेला ऑडिटोरियम के पास का है. बताया जा रहा है कि ऑडिटोरियम के पास लगे एक गुटेल के पेड़ से शुक्रवार की सुबह से ही पानी की बूंदें टपक रही हैं. पानी की यह बूंदें काफी ठंडी हैं. इसकी खबर मिलते ही पहले गांव के लोगों की भीड़ लग गई और देखते ही देखते आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.
लोगों ने बताया इश्वरीय संकेत
देखते ही देखते यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और लोग इसे चमत्कार मानकर पूजा-पाठ में जुट गई. महिलाएं पेड़ पर रोली-चंदन का तिलक कर धूप-अगरबत्ती शुरू कर दिया. वहीं लोग टपकते पानी को अंजुली में लेकर सिर से लगाते हुए मनौती मांगने लगे. ग्रामीणों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पेड़ से पानी टपकने की बात सामने आई हो. यह स्थिति भगवान की कृपा से ही संभव है. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति कोई इश्वरीय संकेत है.
वन विभाग ने दिया ये तर्क
वन विभाग ने इस घटना का वैज्ञानिक कारण बताया है. रेंजर मयंक सिंह के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से भूगर्भ जलस्तर काफी ऊपर है. ऐसी स्थिति में पेड़ अपनी जड़ों के जरिए खूब पानी अवशोषित कर रहे हैं और यही पानी तने के जरिए बाहर आ रहा है. कहा कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया है. उधर, भीड़ बढ़ने की सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह का अफवाह न उड़ाने की अपील की है.