बाराबंकी: बात करते-करते अचानक जमीन पर गिरा, 28 साल के युवक की हो गई मौत; वीडियो वायरल

बाराबंकी में एक युवक दो लोगों से बातचीत कर रहा था. इतने में वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. साथ वाले ने उठाया, उसे अस्पताल लेकर गए. लेकिन वहां डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया. युवक की असमय हुई मौत से परिवार में हड़कंप है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बात करते-करते अचानक युवक की मौत

बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक 28 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें युवक दो लोगों से बात करते नजर आ रहा है. फिर अचानक गिरता हुआ दिख रहा है. उसे आनन-फानन में हॉस्पीटल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला पीरबटावन पूर्वी स्थित इस्लामा मस्जिद के पास की है. मृतक की पहचान जैनुलाब्दीन (28 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सईद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, जैनुलाब्दीन किसी काम से आलापुर स्थित आरा मशीन पर लकड़ी लेने गए थे. डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का बताया है.

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने क्या कुछ कहा?

जैनुलाब्दीन आलापुर स्थित आरा मशीन पर दो लोगों से आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द उठा और वे बात करते-करते जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सकों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आनंद जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना से परिवार और स्थानीय लोग सदमे में

वहीं, युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है. युवक के घर पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है. सभी इस घटना से हैरान है. इतनी कम उम्र में अचानक हुई मौत से परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं.