BJP यूपी के ‘चौधरी’ बनेंगे पंकज, CM योगी की मौजूदगी में किया नामांकन; साथ में रहे केशव मौर्या

बीजेपी नेता पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने किया नामांकन

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति साफ हो गई है. शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे बीजेपी नेता पंकज चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. पंकज चौधरी के नामांकन में खुद सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक प्रस्तावक बने.

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव विनोद तावड़े के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य समेत सैकड़ों की तादात में बीजेपी के छोटे बड़े नेता मौजूद रहे. पंकज चौधरी के नामांकन के दौराना यूपी बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी से साफ हो गया है कि पार्टी का कमान किसे मिलने वाला है.

कल होगा नाम का ऐलान

हालांकि अभी नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई है. यदि कोई और नामांकन नहीं आता है तो पार्टी रविवार को सीधे अध्यक्ष पद के लिए नाम का ऐलान कर देगी. वहीं यदि कोई दूसरा नामांकन आने पर रविवार को ही वोटिंग कराई जाएगी. हालांकि इसकी संभावना ना के बराबर है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पंकज चौधरी का निर्वरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना तय है. बता दें कि इस पद के लिए काफी समय से गहमागहमी का माहौल था. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा और पूर्व सांसद निरंजन ज्योति के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम चर्चा में थे.

दूसरा नामांकन आने की उम्मीद कम

हालांकि अब पार्टी स्तर पर लगभग साफ हो गया है कि पंकज चौधरी के खिलाफ कोई भी नामांकन नहीं आने वाला. ऐसे में पंकज चौधरी का निर्वाचन निर्विरोध होना तय है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकते हैं.