छात्रों की नसों में जहर घोलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मुरादाबाद में सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं. यह गिरोह मुख्य रूप से स्कूल-कॉलेज के छात्रों को निशाना बनाता था. दोनों सगे भाइयों के पिता भी ड्रग और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है.
मुरादाबाद पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने में पाकबड़ा और थाना सिविल लाइंस इलाके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी में दो सगे भाई हैं, जिसके परिवार का पुराना आपराधिक इतिहास है. तीनों आरोपियों के पास से भारी तादाद में नशीली सामग्री बरामद की गई है.
पाकबड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि बागड़पुर ओवरब्रिज के नीचे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक संदिग्ध व्यक्ति किसी का इंतजार कर रहा है. पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और राजाराम नामक मुख्य आरोपी को धर दबोचा. जबकि दो आरोपी उस समय भाग निकले.
मुख्य आरोपी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का
पुलिस को तलाशी लेने पर आरोपी राजाराम के कब्जे से 1.53 किलोग्राम चरस बरामद हुई. हालांकि, पुलिस की दबिश के दौरानउसके दो अन्य साथी चकमा देकर भागने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिविल लाइंस पुलिस को अलर्ट कर दिया, जिसके बाद भागने वाले दोनों आरोपियों तुषार और स्वयं को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में राजाराम ने बताया कि वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का निवासी है. पिछले तीन सालों से मझोला के मिलन विहार में रहकर यह धंधा चला रहा था. वह जिले के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों को टारगेट करता था और उन्हें चरस और अन्य नशीले पदार्थ बेचता था. दोनों भाइयों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
आरोपी भाइयों के पिता गांजे की तस्करी में जेल में
पुलिस अधिकरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों सगे भाई, तुषार और स्वयं, एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसका पुराना आपराधिक इतिहास है. इनके पिता जगदीश उर्फ सेटी को हरिद्वार पुलिस ने पहले ही 19 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था. पिता के जेल जाने के बाद, दोनों बेटों ने इसकी कमान अपने हाथ में ले ली.
पुलिस के अनुसार, ये दोनों भाई बरेली और अन्य जिलों से चरस की बड़ी खेप मंगवाते थे और फिर राजाराम के जरिए इसकी सप्लाई करवाते थे. घटना वाले दिन भी तुषार और स्वयं, राजाराम को चरस की डिलीवरी देने ही पाकबड़ा पहुंचे थे, तभी पुलिस ने राजाराम को पकड़ लिया. इस गिरोह के अंदर कुछ महिलाओं के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है.
SSP के आदेश पर कार्रवाई, तीनों को भेजा गया जेल
मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में बड़ी कार्यवाही अंजाम दी गई है. पुलिस ने तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को सलाखों के पीछे भेजा गया है. पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. छात्रों की नसों में जहर घोलने वालों पर पुलिस एक्शन में है.
