बेटी की शादी में हिन्दुओं को भेजा था न्यौता… मुस्लिम पिता पर ऐसे भड़के मौलाना, जारी कर दिया फतवा

बरेली में एक मुस्लिम पिता ने बेटी की शादी में हिंदू मित्रों को आमंत्रित किया तो मौलाना भड़क उठे. उन्होंने इस बेटी के पिता के खिलाफ फतवा जारी कर मुसलमानों को शादी से दूर रहने को कहा, जिससे लाखों का खाना बर्बाद हुआ. परेशान पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना धार्मिक सहिष्णुता पर सवाल उठाती है और सामाजिक सद्भाव के महत्व को दर्शाती है.

सांकेतिक तस्वीर

वैसे तो लोग अपने घरों में होने वाले किसी भी समारोह दूसरे समाज के लोगों को खूब बुलाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम व्यक्ति को ऐसा करना भारी पड़ गया. इस व्यक्ति ने अपनी बेटी के निकास समारोह में कुछ हिंदू मित्रों को निमंत्रण भेज दिया था. इसकी जानकारी कुछ मौलानाओं को मिली तो वह बुरी तरह ना केवल भड़क गए, बल्कि इस व्यक्ति के खिलाफ फतवा तक जारी कर दिया. मामला बरेली में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर जाटान गांव का है.

जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले ताहिर अली ने अपनी बेटी फिजा के निकाह तय किया था. इसके लिए उन्होंने भव्य समारोह आयोजित किया था. चूंकि उनकी बैठकी सर्व समाज में थी, इसलिए उन्होंने अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों को दावत में आमंत्रित कर लिया. यह खबर शहर के कुछ मौलानाओं को मिली तो वह बुरी तरह भड़क गए. पहले तो इन मौलानाओं ने ताहिर अली पर कौम के खिलाफ जाने का आरोप लगाया और फिर उसके खिलाफ फतवा जारी कर दिया.

पुलिस में दी शिकायत

परेशान पिता ने इस संबंध में अब पुलिस में शिकायत दी है. इसमें बताया कि उनकी बेटी की शादी तीन दिसंबर को हुई है. उन्होंने बताया कि शादी से पहले एक दिसंबर को उन्होंने हिंदू समाज के लोगों के लिए दावत रखी थी. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों के लिए दावत का इंतजाम दो दिसंबर को किया था. उन्होंने बताया कि हिंदुओं को दावत देने से नाराज होकर कुछ मौलानाओं ने फतवा जारी किया है. इन लोगों ने वाट्सऐप पर ग्रुप बनाकर समाज के लोगों को उनके दावत में ना जाने को कहा है.

बर्बाद हो गया खाना

ताहिर अली ने बताया कि बांटे गए न्यौते के मुताबिक उन्हें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी. इसलिए उन्होंने खाना भी बड़े पैमाने पर बनवाया था, लेकिन इन मौलानाओं की हरकत की वजह से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उनकी दावत में नहीं आए. इसकी वजह से करीब छह लाख रुपये से भी अधिक लागत से बना खाना बर्बाद हो गया. इस बर्बादी की वजह से उनके शादी वाले घर में तनाव की स्थिति बन गई थी. अब शिकायत के आधार पर एसएसपी बरेली ने भोजीपुरा थाना पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.