कपड़ा खरीदने के बहाने भागी तीन सहेलियां, एक अमरोहा में मिली दूसरी पहुंची हिमाचल; हैरान कर देगी प्रेम कहानी
उत्तर प्रदेश के बरेली से तीन लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया, जिसे पहले अपहरण माना गया. एक लड़की के मिलने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वे तीनों प्रेमियों संग घर बसाने के लिए अपनी मर्जी से भागी थीं. पुलिस अब हिमाचल और उत्तराखंड गई बाकी दो लड़कियों की तलाश में रवाना हो गई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन लड़कियां तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गईं थीं. उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी और पुलिस अपहरण का मामला मानते हुए जांच शुरू की. एक लड़की को अमरोहा से बरामद भी कर लिया. लेकिन इस लड़की के बयान सुनकर पुलिस ही नहीं, उसके परिवार वाले भी हैरान रह गए. दरअसल इस लड़की ने कहा कि वह तीनों अपनी मर्जी से अपने प्रेमियों के साथ घर बसाने के लिए भागी थीं.
इस लड़की ने बाकी दो लड़कियों का भी पता बताया है. अब बरेली पुलिस उन लड़कियों के ठिकानों पर दबिश के लिए रवाना हो गई है. इनमें से एक लड़की हिमाचल प्रदेश गई है तो दूसरी उत्तराखंड के रुद्रपुर में है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों लड़कियों का तीन अलग अलग लड़कों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. चूंकि इनके परिवार वाले इनके रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे, इसलिए इन तीनों ने घर से भागकर अपने प्रेमियों के साथ घर बसाने का फैसला किया था.
हिमाचल गई किशोरी ने बनाया था प्लान
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के मुताबिक जो लड़की हिमाचल गई है, उसी ने पूरा प्लान बनाया था. इसके बाद तीनों ने अपने अपने प्रेमियों को सूचना देकर गजरौला में बुलाया और खुद 29 अक्टूबर को घर से कपड़े खरीदने के बहाने घर से भागकर गजरौला पहुंच गईं. यहां से तीनों ने अपने-अपने प्रेमियों का हाथ पकड़कर उनके ठिकाने की ओर रवाना हो गईं. इधर, जब देर शाम तक ये तीनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों को शक हुआ और पुलिस में शिकायत दी.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
चूंकि तीनों लड़कियों के पास मोबाइल फोन नहीं था. इसलिए पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रैस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की. पहली फुटेज में ये लड़कियां एक ऑटो में बैठकर जाते और सेटेलाइट बस अड्डे पर उतरते दिखीं. यहां से इन्होंने दिल्ली जाने वाली बस पकड़ी और अमरोहा के गजरौला पहुंच गईं. एक किशोरी तो यहीं अपने प्रेमी के पास रूक गई, जबकि बाकी दो में से एक लड़की अपने प्रेमी के साथ हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गई तो दूसरी उत्तराखंड के रुद्रपुर चली गई.
ऐसे बनाया प्लान
पुलिस की जांच में पता चला कि हिमाचल प्रदेश गई लड़की पहले भी वहां सोलन में रहकर एक फार्मा कंपनी में नौकरी कर चुकी है. वहीं पर उसकी दोस्ती अमरोहा निवासी युवक से हुई और दोनों में प्यार हो गया. यह खबर लड़की के घर वालों को मिली तो उन्होंने उसे वापस बुला लिया था. ऐसे में वह घर से भागने का मौका ढूंढने लगी थी. फिर उसने अपनी दो सहेलियों को भी घर से भागने के लिए तैयार कर लिया. इनमें से एक और लड़की का प्रेमी भी अमरोहा का ही है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस टीम बाकी दो लड़कियों को बरामद करने के लिए रवाना हो चुकी है.
