ठंड लग रही थी तो शराब समझकर मेथनॉल पी लिया, टैंकर में ही हो गई ड्राइवर-कंडक्टर की मौत
घने कोहरे के चलते बरेली में फरीदपुर टोल प्लॉजा के पास खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी.इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक टैंकर के ड्राइवर को पुलिस की टीम ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में पुलिस को कुछ शक हुआ. ऐसे में उन लोगों ने केबिन का दरवाजा खोला, लेकिन अंदर का नजारा देख सन्न रह गए.
बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फरीदपुर टोल प्लाजा के पास खड़े एक टैंकर के केबिन में चालक और कंडक्टर की लाशें मिलीं. इसकी जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों को टैंकर से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. लेकिन तबतक दोनों ने दम तोड़ दिया था.
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबित दोनों ने मेथनॉल नामक जहरीले नशीले पदार्थ का सेवन किया था. मृतकों की पहचान दिल्ली के प्रेम नगर निवासी चालक पुष्पेंद्र और अंबेडकर नगर निवासी कंडक्टर सुरेंद्र के रूप में हुई. दोनों असम से मेथनॉल भरकर एक टैंकर में उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहे थे.
पुलिस को कैंटर से खाना, बर्तन और कुछ बोतलों की हुई बरामदगी
फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम के मुताबिक दोनों ने खाना खाने के लिए फरीदपुर टोल प्लाजा के पास अपनी गाड़ी रोकी. टैंकर के केबिन के अंदर खाना खाया. फिर मेथनॉल और किसी अन्य नशीले पदार्थ का सेवन किया. पुलिस ने टैंकर के केबिन के अंदर खाना, बर्तन और कुछ बोतलों की बरामदगी की है.
शायद दोनों ने शराब समझकर नशे के लिए मेथनॉल पी लिया
पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों ने शायद शराब समझकर नशे के लिए मेथनॉल पी लिया. यह बेहद जहरीले प्रकृति का होता है. फिलहाल, पुलिस ने केबिन से मिली बोतलों को जांच के लिए भेज दिया गया है. विशेषज्ञों की मानें तो मेथनॉल का सेवन करने के बाद हालत काफी बिगड़ जाती है. अगर वक्त रहते आपको इलाज नहीं मिला तो आपकी जान भी जा सकती है.
पुलिस को ऐसे हुआ था अनहोनी का शक
पुलिस के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे का भी कहर है. ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी. उन्होंने जब टैंकर के ड्राइवर को आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ऐसे में पुलिस को कुछ शक हुआ. पुलिस ने जब केबिन का दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों अंदर बेसुध हालत में पड़े थे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.