बदायूं: ट्रैक पर सांड देख लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेनें प्रभावित

बरेली से कासगंज की ओर जा रही एक मालगाड़ी के सामने ट्रैक पर सांड आ गया. लोको पायलट ने सांड को देखते ही तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इस दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर कर बाहर हो गया.

मालगाड़ी डिरेल Image Credit:

बदायूं में शुक्रवार की देर रात एक सांड को बचाने के चक्कर में रेल हादसा होगा. बरेली से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी का डिब्बा बितरोई रेलवे स्टेशन के पास पटरी के उतर गया. इस हादसे के बाद बरेली-बदायूं-कासगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप है.

ट्रैक पर आया सांड तो लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

जानकारी के मुताबिक बरेली से कासगंज की ओर जा रही एक मालगाड़ी जैसे ही उझानी रेलवे स्टेशन से निकली तो ट्रैक पर एक सांड आ गया. लोको पायलट ने सांड को देखते ही तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया. इस दौरान मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर कर बाहर हो गया.

हादसे के बाद रेल यातायात बाधित

फिलहाल, सुरक्षा कारणों के चलते रेल यातायात रूका हुआ है. इसके चलते आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस (15055) ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. इसके अलावा अन्य मालगाड़ियां और पैसेंजर ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा. हालांकि, रेलवे का दावा जल्द ही ट्रैक का मरम्मत कार्य पूरा कर संचालन दुरस्त कर दिया जाएगा.

कम विजिबिलिटी के चलते ट्रैक मरम्मत काम में आ रही रुकावट

घटना की सूचना मिलते ही GRP, RPF और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. RPF के एसएचओ आरपी सिंह ने जिले में इस वक्त भारी शीतलहर की स्थिति है. ऐसे में विजिबिलिटी बेहद कम है. इसके चलते ट्रैक मरम्मत कार्य में रुकावट आ रही है.

रेलवे घटना की कर रही जांच

फिलहाल, ट्रैक को दुरुस्त करने की प्रकिया जारी है. रेलवे प्रशासन का कहना है कि 17 जनवरी तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा. फिर रेल लाइन को संचालित कर दिया जाए. रेलवे घटना की जांच में जुटी हुई है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति ना आए.

Latest Stories

‘AI जनरेटेड वीडियो के जरिए लोगों को भड़का रही है कांग्रेस’, मणिकर्णिका पर विवाद को लेकर बोले CM योगी

‘साहब! कंबल में बीवी की लाश है…’, कानपुर में युवक ने पत्नी का किया कत्ल, पुलिस के सामने खोला बेडरूम का गंदा राज

पेड़ की छंटाई कर रहा था युवक, तभी बिजली की तार के जोरदार झटके से झुलसा, चंद सेकंड में ही तोड़ दिया दम

बच्चों को जंजीरों में बांध कर रखने को मजबूर माता-पिता; गाजीपुर में ये कैसी बीमारी, जिसने मचा रखा है कहर

गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक दौड़ेगी नमो भारत रेल, 72 km रूट पर होंगे 22 स्टेशन

रात में खा-पीकर सोया परिवार, सुबह कमरे से मिली 2 मासूमों की डेड बॉडी, अंदर मौजूद ये चीज बनी जानलेवा