हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया… बरेली में नदी में कूद कर बचाई जान, अलीगढ़ में एक की मौत; दो झुलसे
उत्तर प्रदेश के बरेली और अलीगढ़ में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हुआ. अलीगढ़ में ताजिया के हाईटेंशन लाइनों से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जबकि बरेली में जान बचाने के लिए लोग नदी में कूद गए. इन दोनों ही घटनाओं की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के बरेली और अलीगढ़ में मुर्हरम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इन दोनों स्थानों पर ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकराया गया. ऐसे हालात में बरेली में तो लोगों ने नदी में कूद कर जान बचाई, वहीं अलीगढ़ में एक व्यक्ति की करंट से लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बरेली में यह घटना फरीदपुर इलाके में हुई. गौसगंज गांव से निकला 23 फीट ऊंचे ताजिया का जुलूस जैसे ही बरेली-शाहजहांपुर मेन रोड की तरफ बढ़ा, अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकरा गया. इससे ताजिए में आग लग गई.
यह देखते ही जुलूस में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया. जान बचाने के लिए लोग नदी में कूद पड़े. वहीं कुछ लोग वहां से भागकर दूर जा खड़े हुए. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने बड़ी समझदारी से आग पर काबू पाया और फिर सावधानी के साथ ताजिया उठाकर दफना दिया गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने हल्का इंचार्ज से ताजिए की हाइट को लेकर रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने इस मामले में हल्का दरोगा की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं.
करंट लगने से युवक की मौत
उधर, अलीगढ़ में रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर गोंडा रोड पर ताजिए के जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. यहां ताजिया हाईटेंशन लाइन से टकराने से तीन लोग करंट की चपेट में आ गए. इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गया. आनन फानन में बुरी तरह झुलसे इन तीनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है. वहीं दो लोगों का इलाज कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
40 फीट ऊंचा था ताजिया
यह घटना नीवरी मोड़ के पास पर रविवार की शाम का है. इस हादसे में मृत युवक की पहचान लल्ला की सीढ़ी निवासी 20 वर्षीय युवक अरवान खान पुत्र अनवार खान के रूप में हुई है. उसके पड़ोसी मोहम्मद नसीफ ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर ताजिया निकाला जा रहा था. ताजिया की ऊंचाई 40 फीट थी. निवरी मोड़ पर बनी रहमानिया मस्जिद के पास ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार से बारिश में भीगा ताजिया टकरा गया. तार से टकराते ही ताजिया में करंट आ गया.जिससे तीन युवक बुरी तरह से झुलस गए. जिनको मौके पर मौजूद लोगों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
इनपुट: मोहित गुप्ता, अलीगढ़



