मुंह में डाली रिवॉल्वर की नाल, पूछा- निकालूं क्या तेरी नेता गिरी; बरेली में रिटायर्ड CO के बेटे की दबंगई
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रिटायर्ड सीओ के बेटे ने सरेआम दबंगई दिखाई है. आरोपी ने एक युवक के मुंह में रिवॉल्वर ठूंसकर जान से मारने की धमकी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़ित की पत्नी ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रिटायर्ड सीओ के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. उसने एक दुकान के बाहर खड़े युवक का कॉलर पकड़कर सरेआम मारपीट की. यही नहीं, उसने रिवॉल्वर की नाल उसके मुंह में डालकर हड़काते हुए पूछा कि ‘निकालूं क्या तेरी नेता गिरी’. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस संबंध में पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यह मामला बरेली में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के भूड़ इलाके में 13 जून की शाम का है. भूड़ क्षेत्र में रहने वाली महिला पूजा सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि 13 जून की शाम उसके पति सागर सक्सेना उर्फ ऋषि के साथ आरोपी ने मारपीट की. घटना के वक्त उसके पति घर के बगल में स्थित परचून की दुकान पर दूध लेने गए थे. इसी दौरान आरोपी हर्ष शुक्ला अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां आया और उसके पति के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी ने जेल से रिवॉल्वर निकालकर उसकी नाल सागर के मुंह में ठूंस दिया.
जाते जाते फायरिंग भी की
इस दौरान सागर के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया. पूजा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने मौके पर दहशत फैलाने के लिए वहां से जाते जाते हवाई फायरिंग भी की. यही नहीं, आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. कहा कि उसके पिता सीओ रहे हैं और महकमे में उसका दबदबा है. पीड़िता ने बताया आरोपी ने पहले भी कई बार इस तरह की हरकते की हैं. इस मामले में पीड़िता ने सीधे एसएसपी को शिकायत दी थी.
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
इसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया था. बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि यदि आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसे अरेस्ट कर जेल भी भेजा जाएगा.



